scriptजैसलमेर में 29 नए पॉजिटिव, आंकड़ा 900 पार | 29 new positives in Jaisalmer, figure crossed 900 | Patrika News

जैसलमेर में 29 नए पॉजिटिव, आंकड़ा 900 पार

locationजैसलमेरPublished: Sep 26, 2020 09:41:30 am

Submitted by:

Deepak Vyas

सीमांत जिले में कोरोना का ग्राफ शुक्रवार को बढ़कर 900 के पार हो गया। शुक्रवार को 29 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर आंकड़ा 924 हो गया है।

जैसलमेर में 29 नए पॉजिटिव, आंकड़ा 900 पार

जैसलमेर में 29 नए पॉजिटिव, आंकड़ा 900 पार

जैसलमेर. सीमांत जिले में कोरोना का ग्राफ शुक्रवार को बढ़कर 900 के पार हो गया। शुक्रवार को 29 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर आंकड़ा 924 हो गया है। अब कोरोना संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि सौ का आंकड़ा महज तीन-चार दिनों में ही पूरा हो रहा है। सीएमएचओ डॉ. बीके बारूपाल ने बताया कि जिले से 23 सितम्बर को लिए गए 347 सेम्पल की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को प्राप्त हुई। इसमें 29 जनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव व 318 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्राप्त 29 पॉजिटिव कैसेज में 19 जैसलमेर व 10 पोकरण क्षेत्र के हैं। शुक्रवार को जैसलमेर जिले से 355 सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए हैं।
सभापति ने शहर में विभिन्न स्थानों पर चल रहे सफाई कार्य का किया निरीक्षण
जैसलमेर. शहर में शुक्रवार शाम को नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने विभिन्न स्थानों पर चल रहे सफाई कार्य व अवांछित रूप से उगी झाडिय़ों की कटाई के कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान नगरपरिषद आयुक्त जबरसिंह भी साथ मौजूद रहे। सभापति कल्ला ने जयनारायण व्यास कॉलोनी व रानीसर कच्ची बस्ती में चल रहे सफाई कार्य का निरीक्षण किया व विभिन्न स्थानों पर निजी तौर पर बिखरे मलबे, पत्थर से हो रही रोड ब्लॉक को देखते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कर्मचारियों को कहा। इस दौरान सभापति कल्ला के साथ नगरपरिषद के एसबीएम एइएन रेशुसिंह, स्वच्छता निरीक्षक चूनाराम चौधरी व अशोक मीणा भी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो