17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

286 की जांच में 36 पॉजिटिव, संक्रमण दर 12.59 प्रतिशत

- सबसे ज्यादा संक्रमित सम क्षेत्र के गांवों में

less than 1 minute read
Google source verification
286 की जांच में 36 पॉजिटिव, संक्रमण दर 12.59 प्रतिशत

286 की जांच में 36 पॉजिटिव, संक्रमण दर 12.59 प्रतिशत

286 की जांच में 36 पॉजिटिव, संक्रमण दर 12.59 प्रतिशत
- सबसे ज्यादा संक्रमित सम क्षेत्र के गांवों में
जैसलमेर। सीमांत जैसलमेर जिले में कोरोना संक्रमण का दौर सेम्पलिंग में कमी-बेशी के साथ ही बढ़-घट रही है। शनिवार को पिछले दिनों में सबसे कम 286 जनों की सेम्पलिंग रिपोर्ट आई। इनमें 12.59 प्रतिशत की पॉजिटिविटी दर से 36 जने संक्रमित पाए गए। इनमें सबसे ज्यादा सम क्षेत्र के गांवों में 20 लोग पॉजिटिव मिले हैं वहीं जैसलमेर ग्रामीण में 7, पोकरण ग्रामीण में 6 तथा जैसलमेर शहर में 3 जने पॉजिटिव आए हैं। शहर में 2 सदर पुलिस थाना और 1 सीवी सिंह कॉलोनी में संक्रमित पाया गया। वहीं 87 लोगों को कोरोना से मुक्त घोषित किया गया है। जिला मुख्यालय स्थित जवाहिर चिकित्सालय में आउटडोर में मरीजों की भीड़ उमडऩे का दौर जारी है। इनमें ज्यादातर मौसमी बीमारियों से ग्रस्त हैं।

बैठक में आरजीएसएच योजना से दवा व्यवसाइयों को जोडऩे पर चर्चा
जैसलमेर. सहायक औषधि नियंत्रक मनीष गुप्ता के निर्देशानुसार औषधि नियंत्रण अधिकारी जैसलमेर राजेश मीणा ने आरजीएसएच योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जैसलमेर के दवा व्यवसायों की बैठक आयोजित की। बैठक में औषधि नियंत्रण अधिकारी राजेश मीणा ने कैमिस्टों को बताया कि यह योजना राज्य सरकार की जन उपयोगी योजना है तथा इस योजना से ज्यादा से ज्यादा जुड़कर राज्य सरकार की ओर से आमजन को लाभान्वित करने के उद्देश्य में सहभागिता निभाएं। बैठक में जिला कैमिस्ट एसोसिएशन के महासचिव मनोज आर भाटिया ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा कैमिस्ट योजना में रजिस्ट्रेशन करवाएं, ताकि आमजन को इसका लाभ सुलभ तरीके से मिल सके। बैठक में उपस्थित दवा व्यवसाईयो ने भी विचार व्यक्त किए।