
40 किलोमीटर लंबी दो दिवसीय ओरण परिक्रमा शुरू
जैसलमेर. जिले के मोकला गांव में स्थित गोरक्षक डूंगर पीर मंदिर की 800 वर्ष पुरानी विशाल ओरण को संरक्षित करने और उसे राजस्व रिकॉर्ड में गैरमुमकिन ओरण के रूप में दर्ज करवाने के लिए बुधवार से मोकला व आसपास के गांवों के ग्रामीणों की ओर से 40 किलोमीटर लंबी दो दिवसीय ओरण परिक्रमा शुरू की। इस दौरान जिलापरिषद सदस्य अंजना मेघवाल, सरपंच माधोसिंह शेखावत, भरतसिंह, इंद्रसिंह, शिवनाथसिंह, अमृत, भाजपा जिला मंत्री घेवरसिंह, मगसिंह, मंगलसिंह, बाबूसिंह, आमसिंह मोकला, कानसिंह, भजनसिंह, मोड़सिंह, अनूपसिंह, हनुमानराज, कल्याणसिंह, डुंगरसिंह, रतनसिंह, सुमेरसिंह सांवता, चतरसिंह, सुजानसिंह आदि शामिल हुए।
किया निरीक्षण
जैसलमेर. जिले में कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए चलाये जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम के तहत बुधवार को भी ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविरों में 18 प्लस आयु वर्ग के साथ ही 45 प्लस आयु वर्ग के जो लोग टीके से वंचित रहे हैं, उनके टीके लगवाए गए। जोनल अधिकारियों ने उन्हें आवंटित ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर टीकाकरण व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं वंचित रहे लोगों से कहा कि वे कोविड का टीका अवश्य ही लगवाये ताकि वे कोरोना संक्रमण से बच सके।
Published on:
24 Jun 2021 08:11 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
