18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश-ओलावृष्टि से 40 भेड़ों की मौत

बरसात के साथ हुई ओलावृष्टि से तेजपाला ग्राम पंचायत अन्तर्गत साधा नहर की 100 आरडी पर 40 भेड़ों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
jaisalmer

बारिश-ओलावृष्टि से 40 भेड़ों की मौत

जैसलमेर. बरसात के साथ हुई ओलावृष्टि से तेजपाला ग्राम पंचायत अन्तर्गत साधा नहर की 100 आरडी पर 40 भेड़ों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पशुपालक आम्बसिंह निवासी तेजपाला की एवड़ साधा नहर पर थी। इस दौरान तेज आंधी के बाद बरसात हुई और बरसात के दौरान बड़े आकार के ओले गिरे, जिससे उसकी भेड़ें काल का ग्रास बन गई। प्रतिकूल मौसम से किसानों का खेतों में पड़ा चारा व धान भी खराब हो गया। ानकारी के अनुसार तेजपाला, बड्डा, नगा, एसएलडी नहर, मालमगरा, खींया, खींवसर, गोगादे, काठोड़ी सहित ग्रामीण अंचल में जोरदार बरसात के साथ ओलावृष्टि भी हुई।

104 पशु शिविरों की स्वीकृतियां जारी
जैसलमेर. जिले में अकाल की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिले में गौ संरक्षण के लिए 104 पशु शिविरों की स्वीकृतियां और जारी की की है। जिला कलक्टर मेहता ने बताया कि गौ संरक्षण व्यवस्थाओं के तहत जिले में 281 पशु शिविर और 128 चारा डिपो खोल दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिससे अकाल प्रभावित क्षेत्र में लगभग 90 हजार से 1 लाख गो वंश को लाभान्वित किया जाएगा। वर्तमान में गौ संरक्षण के लिए पशु शिविर और चारा डिपो के प्राप्त ऑन-लाइन आवेदनों की एक से दो दिवस में ही स्वीकृति जारी की जा रही है। गौरतलब है कि लगभग संपूर्ण राजस्व ग्राम जहां गौ वंष संख्या 500 से अधिक है, में पशु शिविर खोल दिए गए हैं और 300 से 500 गो वंश गांवों में भी आवेदन अनुसार पशु शिविर स्वीकृत किए जा रहे हैं।