जैसलमेरPublished: Nov 15, 2023 08:03:35 pm
Deepak Vyas
- 19 तक चलेगा मतदान का पहला चरण
निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव में पहली बार घर से मतदान की सुविधा दी गई है। जिसके अंतर्गत 80 वर्ष से अधिक ऐसे मतदाता जो मतदान केन्द्र तक पहुंचने में असमर्थ एवं दिव्यांग मतदाता घर पर ही मतदान कर सकेंगे। जिसकी प्रक्रिया बुधवार को शुरू होगी। निर्वाचन अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव में वृद्धजनों एवं दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जिसके अंतर्गत पोकरण विधानसभा क्षेत्र में 424 मतदाताओं के लिए घर से मतदान की व्यवस्था की गई है। इसके लिए मतदान टीमों का गठन कर दिया गया है। बुधवार से टीमें घरों पर जाकर मतदान करवाएगी। उन्होंने बताया कि घर पर मतदान इवीएम की बजाय बैलेट पेपर से किया जाएगा। पहले चरण में 19 नवंबर तक मतदान करवाया जाएगा। यदि कोई मतदाता घर पर नहीं मिलता है तो 20 या 21 नवंबर को उनसे मतदान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि घर से मतदान को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।