script424 people will vote at home from today | Election 2023: 424 जने आज से घर पर करेंगे मतदान | Patrika News

Election 2023: 424 जने आज से घर पर करेंगे मतदान

locationजैसलमेरPublished: Nov 15, 2023 08:03:35 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

- 19 तक चलेगा मतदान का पहला चरण

Election 2023: 424 जने आज से घर पर करेंगे मतदान
Election 2023: 424 जने आज से घर पर करेंगे मतदान

निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव में पहली बार घर से मतदान की सुविधा दी गई है। जिसके अंतर्गत 80 वर्ष से अधिक ऐसे मतदाता जो मतदान केन्द्र तक पहुंचने में असमर्थ एवं दिव्यांग मतदाता घर पर ही मतदान कर सकेंगे। जिसकी प्रक्रिया बुधवार को शुरू होगी। निर्वाचन अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव में वृद्धजनों एवं दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जिसके अंतर्गत पोकरण विधानसभा क्षेत्र में 424 मतदाताओं के लिए घर से मतदान की व्यवस्था की गई है। इसके लिए मतदान टीमों का गठन कर दिया गया है। बुधवार से टीमें घरों पर जाकर मतदान करवाएगी। उन्होंने बताया कि घर पर मतदान इवीएम की बजाय बैलेट पेपर से किया जाएगा। पहले चरण में 19 नवंबर तक मतदान करवाया जाएगा। यदि कोई मतदाता घर पर नहीं मिलता है तो 20 या 21 नवंबर को उनसे मतदान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि घर से मतदान को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.