1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात को खेत पर सो रहे व्यक्ति की हत्या, सुबह थाने पहुंचकर आरोपी ने कबूला जुर्म

जिले के मोहनगढ़ क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। खेत में बने टांके पर सो रहे एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
Mohangarh jaisalmer

जैसलमेर। जिले के मोहनगढ़ क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। शुक्रवार देर रात खेत में बने टांके पर सो रहे एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सीआई महेन्द्र सिंह खीची ने बताया कि, मोहनगढ़ कस्बे से हमीरनाडा जाने वाली रोड़ पर आपसी कहासुनी में खेत में बने टांके पर सो रहे रूमाल नाथ (50) की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी। आरोपी अचला राम भील हत्या के बाद थाने की वारदात की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में लेकर मोहनगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रखवाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।

कोटा की 4 मंजिला दुकान में लगी भीषण आग, 15 दमकलें भी नहीं कर पाई काबू, धमाकों से लोगों में दहशत

हत्या के बाद आरोपी पहुंचा थाने
आरोपी अचला राम भील हत्या करने के बाद सुबह 4 बजे थाने पहुंचा। घटना की पूरी जानकारी देते हुए अपना जुर्म कबूल कर लिया। एकाएक घटना से पुलिस हैरान रह गई, लेकिन बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


पिता ही हत्या सूचना मिलते ही बेहोश हुए बेटे
परिजनों द्वारा आरोपी के साथ अन्य युवकों के होने की शिकायत भी पुलिस से की। वहीं मृतक के पुत्रों को पिता की हत्या की सूचना मिलते पर दो पुत्र बेहोश हो गए। जिन्हें मोहनगढ़ के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।

मृतक के बेटे ने आरोप लगाया है कि रात में तीन—चार युवक के मेरे पास आए और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। परिजनों ने कहा कि जब तक आरोपी के अन्य साथियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक पोस्टमार्टम नहीं करने देंगे।