
35.40 करोड़ रुपए की लागत से 59 किमी सड़क का होगा निर्माण
पोकरण. लंबे समय से क्षतिग्रस्त व कम चौड़ी सड़़क की समस्या झेल रहे ग्रामीणों की सड़क को चौड़ी व मरम्मत की मांग अब पूरी होगी। पोकरण से फलसूण्ड तक स्थित राज्य राजमार्ग संख्या 40 को चौड़ा कर उसका सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। जिससे राहगीरोंं के साथ वाहन चालकों को राहत मिलेगी। गौरतलब है कि वर्षों पूर्व पोकरण से फलसूण्ड तक राज्य राजमार्ग का निर्माण करवाया गया था। निर्माण के दौरान सड़क की चौड़ाई कम रखी गई। साथ ही दोनों तरफ पटरियों का भी सही निर्माण नहीं किया गया। जिसके कारण वर्षों से राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है। सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण आमने-सामने वाहनों के आने की स्थिति में हादसे का भय बना रहता है। पटरियां क्षतिग्रस्त होने के कारण वाहनों के सड़क से नीचे उतारने के दौरान दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को इस सड़क की चौड़ाई को बढ़ाने व सुदृढ़ीकरण को लेकर प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। सड़क की चौड़ाई बढऩे व मरम्मत होने से राहगीरोंं व वाहन चालकों को राहत मिलेगी।
कुछ वर्ष पूर्व तक होता था बड़े वाहनों का संचालन
पंजाब से गुजरात व महाराष्ट्र जाने वाले बड़े वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए पोकरण पहुंचते तथा यहां से भणियाणा-फलसूण्ड होते हुए आवागमन करते थे। यह मार्ग कम दूरी होने के कारण इस मार्ग पर दिन-रात दर्जनों बड़े वाहनों की आवाजाही लगी रहती थी। सड़क के क्षतिग्रस्त होने, चौड़ाई कम होने के कारण आए दिन होने वाले हादसों व परेशानी तथा नए राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण हो जाने के बाद बड़े वाहनों ने अपना रूट बदल दिया।
सफर 70 किमी, समय ढाई घंटे में
पोकरण से फलसूण्ड की दूरी करीब 70 किमी है। पोकरण से ऊजला तक सड़क डबल है तथा इसके बाद सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त पड़ी हैै। साथ ही इस सड़क की चौड़ाई कम है। ऐसे में इस रूट पर आवागमन करने वाली बसों को 70 किमी का सफर तय करने में दो से ढाई घंटे का समय लग जाता है। जिससे यात्रियों को भी खासी परेशानी होती है।
35.40 करोड़ रुपए से होगा जीर्णोद्धार
क्षेत्रवासियों की समस्या को देखते हुए पोकरण विधायक तथा राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभाग के मंत्री शाले मोहम्मद की ओर से सड़क की चौड़ाई बढ़ाने व सुदृढ़ीकरण को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया गया। उनकी अनुशंसा पर राज्य सरकार ने एक प्रस्ताव तैयार कर इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाने व सुदृढ़ीकरण का कार्य सीआरआइएफ मद से करवाने के लिए केन्द्र सरकार को भिजवाया गया। जिस पर केन्द्र सरकार ने इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाने व सुदृढ़ीकरण के लिए 35.40 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है।
59 किमी सड़क की मिली अनुमति
सीआरआइएफ मद से 35.40 करोड़ रुपए की राशि से 59 किमी सड़क की चौड़ाई बढ़ाने व सुदृढ़ीकरण की अनुमति दी गई है। इस सड़क निर्माण में खर्च होने वाली राशि का 60 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार तथा 40 प्रतिशत हिस्सा केन्द्र सरकार की ओर से दिया जाएगा। इस अनुमति में गडरा रोड से नाचना वाया फलसूण्ड-पोकरण सड़क को शामिल किया गया है। इस मार्ग पर स्टेट हाई-वे संख्या 40 के किमी स्टोन संख्या 103 से 162 का चयन किया गया है। जिसके अंतर्गत पोकरण से फलसूण्ड के बीच 59 किमी सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के साथ सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाएगा।
ग्रामीणों को मिलेगी राहत
पोकरण से फलसूण्ड तक की सड़क पर ऊजला, माड़वा, भणियाणा, भीखोड़ाई ग्राम पंचायत मुख्यालयों के साथ दर्जनोंं गांव व ढाणियां स्थित है। दो उपखंडों को जोडऩे की यह मुख्य सड़क है। जिसका जीर्णोद्धार होने से क्षेत्र के ग्रामीणों, राहगीरों व वाहन चालकों को राहत मिलेगी।
Published on:
18 Jul 2021 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
