script60 kg of discolored mawa was destroyed | 60 किलो फीका मावा किया नष्ट | Patrika News

60 किलो फीका मावा किया नष्ट

locationजैसलमेरPublished: Nov 15, 2023 08:02:31 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

60 किलो फीका मावा किया नष्ट

60 किलो फीका मावा किया नष्ट
60 किलो फीका मावा किया नष्ट

पोकरण क्षेत्र के लवां गांव के पास लगाई गई प्रशासन व पुलिस की चैकपोस्ट पर शनिवार की रात चिकित्सा विभाग, पुलिस, बीएसएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दीपावली के त्यौहार को लेकर करीब 60 किलो खोया (फीका मावा) नष्ट किया। दीपावली के त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधी नियंत्रण विंग की ओर से जिलेभर में जांच व कार्रवाई की जा रही थी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधी नियंत्रण आयुक्त शिवप्रसाद नकाते मदन के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बीएल बुनकर के निर्देशन में जिले में मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत चैकपोस्ट पर जांच के दौरान पोकरण की तरफ से आ रही एक कार को रुकवाकर जांच की गई। दिल्ली नंबर की कार से करीब 60 किलो खोया बरामद किया गया। जिसके मिलावटी होने की आशंका पर पुलिस उपाधीक्षक कैलाश विश्नोई ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रवीण चौधरी व किशनाराम कड़वासरा को सूचना दी। जिस पर वे मौके पर पहुंचे और मिलावट की आशंका पर फीके मावे का नमूना लेकर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। नमूने को जोधपुर स्थित जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा और वहां से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.