
अगर आप जैसलमेर घूमने आएं तो इन जगहों पर जरूर जाएं। यहां हम आपको कुछ ऐतिहासिक जगहों के नाम बता रहे हैं, जहां एक बार जरूर जाना चाहिए। जैसलमेर अपनी नक्काशीदार हवेलियां, गलियों, प्राचीन जैन मंदिरों, मेलों और उत्सवों के लिए प्रसिद्ध है। फरवरी में जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल (मरु महोत्सव) मनाया जाएगा। यह 22 से 24 फ़रवरी के बीच आयोजित होने वाला है। फरवरी का महीना जैसलमेर घूमने के लिए काफी अच्छा रहेगा, ऐसे में आप पूरा जैसलमेर भी घूम सकते हैं और इस फेस्टिवल का आनंद भी उठा सकते हैं। चलिए अब आपको जैसलमेर के 8 सबसे खूबसूरत ऐतिहासिक जगहों के नाम बताते हैं जहां एक बार तो आपको जरूर जाना चाहिए।

जैसलमेर का किला

गड़ीसर झील, जैसलमेर

बड़ा बाग, जैसलमेर

जैसलमेर वॉर म्यूजियम

कुलधरा गांव, यह गांव जैसलमेर से कुछ दूर पर स्थित है, यह पूरे देश में सबसे ज्यादा खतरनाक और भूतिया जगहों में से एक है। हालांकि आप यहां दिन के उजाले में जा सकते हैं, लेकिन रात के अंधेरे में यहां जाना सख्त मना है। याद रखें, यदि घूमते - घूमते गलती से आप यहां भटक गए और शाम हो गई तो फिर कोई भी आपको वापस लेने नहीं आएगा। यहां जाने से पहली पूरी तैयारियां करके ही जाएं और सर्तक रहें।

पटवों की हवेली, जैसलमेर

सैम सेंड्स ड्यून्स, जैसलमेर

तनोट माता मंदिर, जैसलमेर