22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

90 साल के भेरूलाल 58वीं बार 500 किमी पैदल यात्रा कर पहुंचे रामदेवरा

- संकल्प ऐसा कि 48 साल से चलते हैं नंगे पैर  

less than 1 minute read
Google source verification
90 साल के भेरूलाल 58वीं बार 500 किमी पैदल यात्रा कर पहुंचे रामदेवरा

90 साल के भेरूलाल 58वीं बार 500 किमी पैदल यात्रा कर पहुंचे रामदेवरा

रामदेवरा. बाबा रामदेव के पक्के श्रद्धालु 90 वर्षीय भेरूलाल गुरुवार को 58वीं बार 500 किमी पैदल यात्रा कर रामदेवरा पहुंचे। बाबा के प्रति उनकी अटूट श्रद्धा देखकर हर कोई अभिभूत हो गया। रामदेवरा पहुंचने पर समाधि समिति की तरफ से पैदल यात्री भेरूलाल और उनके साथ आए हुए पैदल यात्रियों का अभिनंदन किया। जानकारी के अनुसार उदयपुर जिले के वल्लभनगर तहसील के गांव नवानिया निवासी बाबा के परम भक्त भेरूलाल गाडरी ने अपने गांव से पैदल रवाना हुए तक उनके साथ करीब 50 लोग थे। यात्रा में चलते वक्त धीरे-धीरे ये संख्या करीब 100 तक पहुंच गई।
समाधि समिति ने किया अभिनंदन 90 साल की आयु में 58वीं बार बाबा की समाधि के पैदल यात्रा कर दर्शन करने वाले बाबा रामदेव के परम भक्त भेरूलाल गाडरी का समाधि समिति की ओर से संचालित भोजनशाला में अभिनंदन किया गया। गादीपति राव भोमसिंह तंवर, रामदेवरा सरपंच समंदरसिंह तंवर, भाखरसिंह तंवर, सांगसिंह तंवर, पेंपसिंह तंवर, महेंद्रसिंह तंवर, सांवरीज सरपंच शीशपाल बिश्नोई आदि ने अभिनंदन किया। वहीं भेरूलाल गाडरी ने सभी को अपने गांव नवानियां में वैशाख मास में आयोजित होने वाले यज्ञ में आने का निमंत्रण दिया।
48 साल से कठिन संकल्प

बाबा रामदेव के भक्त 90 वर्षीय भेरूलाल पिछले 48 साल से कठिन संकल्प का पालन कर रहे हैं। वे 48 साल से अपने हाथों से खाना नहीं खाते हैं न ही पानी पीते हैं। पैरों में जूते भी नहीं पहनते हैं। खाना और पानी उनके परिजन या अन्य खिलाते हैं। उन्होंने अपने गांव से द्वारकाधीश की भी 17 बार पैदल यात्रा की है।