22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोपहर में गर्मी की झलक, पारा 30 डिग्री पार

फरवरी माह के पहले पखवाड़े में ही सर्दी की विदाई नजर आने लगी है। सोमवार को दोपहर में धूप इतनी तल्ख थी कि लोग छायादार जगह की तलाश करते नजर आए और तापमान बढकऱ 30 डिग्री के पार हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
js

फरवरी माह के पहले पखवाड़े में ही सर्दी की विदाई नजर आने लगी है। सोमवार को दोपहर में धूप इतनी तल्ख थी कि लोग छायादार जगह की तलाश करते नजर आए और तापमान बढकऱ 30 डिग्री के पार हो गया। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 30.4 और न्यूनतम 12.0 डिग्री सै. रहा जो गत शनिवार को 29.3 और 12.3 डिग्री था। दिन की शुरुआत से ही आसमान साफ था और 9 बजे से आकाश में सूर्य चमकने लगा। दोपहर में एक समय हल्के बादल आए थे लेकिन जल्द ही वे छंट गए और सूर्य की तेज किरणों ने गर्मी के मौसम का अहसास करवा दिया। पैदल चलने वाले अधिकांश सैलानियों के साथ आमजन तो बिना गर्म कपड़ों के ही नजर आए। शाम ढलने पर भी हवा में शीतकाल वाली ठंडक गैरहाजिर रही और हल्के गर्म कपड़े पर्याप्त महसूस हुए।