21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खींवसर के पास चार किलोमीटर में लगी भीषण आग

भणियाणा क्षेत्र के खींवसर गांव के पास बुधवार को सुबह लगी भीषण आग के कारण करीब 500 मीटर चौड़ाई व 4 किलोमीटर लंबाई में लगे पेड़, पौधे, झाडिय़ां व घास जलकर नष्ट हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

भणियाणा क्षेत्र के खींवसर गांव के पास बुधवार को सुबह लगी भीषण आग के कारण करीब 500 मीटर चौड़ाई व 4 किलोमीटर लंबाई में लगे पेड़, पौधे, झाडिय़ां व घास जलकर नष्ट हो गई। जिस पर करीब 7 घंटे की मशक्कत कर काबू किया गया। खींवसर व भणियाणा गांवों की सरहद में बुधवार को सुबह करीब 10 बजे जंगल में अचानक आग लग गई। भीषण गर्मी के मौसम में लगी आग तेज हवा के कारण कुछ ही देर में सूखी घास व झाडिय़ों में लगातार आगे बढऩे लगी। दोपहर तक आग ने 500 मीटर चौड़ाई व 4 किलोमीटर लंबाई में झाडिय़ों, पेड़ पौधों को अपनी चपेट में ले लिया। भीषण आग की लपटें काफी दूर तक दिखाई देने लगी। सूचना पर आस पड़ौस से बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए। उन्होंने प्रशासन व पुलिस को इतिला दी। जिस पर उपखंड अधिकारी राजन लोहिया, तहसीलदार सुनील विश्नोई, भणियाणा सरपंच राजेन्द्र जाखड़, नरपतराम खींवसर, भणियाणा थानाप्रभारी रुगपुरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल, पटवारी हेमंत मीणा आदि मौके पर पहुंचे। साथ ही पोकरण नगरपालिका की दमकल भी यहां पहुंची। ग्रामीणों ने आस पड़ौस से पानी के टैंकर मंगवाए। पानी व रेत डालकर आग पर काबू करने का प्रयास शुरू किया गया।

सात घंटे बाद किया गया काबू

प्रशासन, पुलिस व ग्रामीणों की सहायता से लगी भीषण आग पर काबू करने के लिए मशक्कत शुरू की गई। करीब 7 घंटे तक मशक्कत कर आग पर काबू किया गया। शाम 5 बजे आग पर काबू होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। आग से घास, झाडिय़ां, पेड़ पौधे आदि जलकर नष्ट हो गए।