15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JAISALMER NEWS- थोड़ा श्रम और थोड़ा धैर्य हो सकता है इस बड़ी समस्या का समाधान

एमजेएसए सप्ताह का आगाज- श्रमदान से दिया जनभागीदारी का संदेश

2 min read
Google source verification
Jaisalmer patrika

Patrika news

बडोड़ा गांव(जैसलमेर). मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान ग्रामीण (तृतीय चरण) में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन सप्ताह समारोह की शुरूआत ग्राम पंचायत बडोड़ा गांव के जसकरण नाडी पर श्रमदान से की गई। जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव आपदा प्रबंधन हेमन्त गेरा, जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, विधायक छोटूसिंह भाटी, नगरपरिषद सभापति कविता खत्री के नेतृत्व में ग्राम बडोड़ा गांव की जसकरण नाडी में जिलाधिकारियों के साथ ही ग्रामीणों ने श्रमदान कर नाडी की खुदाई की।श्रमदान में महिलाओं मे भारी उत्साह दिखाई दिया। ग्रामीणों ने स्वेच्छा से श्रमदान कर यह संदेश दिया कि वर्षाती जल संरक्षण में सभी की सहभागिता जरूरी है। लगभग दो घण्टे चले इस श्रमदान में नाडी की अच्छी खुदाई की एवं खोदी गई मिट्टी को ट्रैक्टरों में डालकर पाल पर डाली गई। कार्यक्रम के दौरान श्रमदान के साथ उत्साह से शुरूआत की, जिसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेश्वर मीणा , विकास अधिकारी धनदान देथा सहित जिलाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाओं ने श्रमदान किया।

IMAGE CREDIT: patrika

जल संरक्षण का दिया संदेश
जसकरण नाडी पर श्रमदान के मौके पर प्रभारी सचिव हेमन्त गेरा ने कहा कि जब वर्षात से यह नाडी खुदाई के बाद जल के भराव से भरी जाएगी तो वह पानी उनके व पशुधन के पीने के काम आएगा। उन्होनें श्रमदान अभियान में महिलाओं की भागीदारी पर तारीफ की एवं जल संरक्षण के लिए सदैव प्रेरित रहने की बात कही। विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि सभी की भागीदारी अति आवष्यक है ताकि हमारा क्षेत्र पेयजल में आत्मनिर्भर बन सके इस अवसर पर जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने ग्रामीणों के उत्साह की तारीफ की तथा उनसे सक्रिय भागीदारी की अपील की। जिला प्रमुख अंजना मेघवाल व नगरपरिषद सभापति कविता खत्री नें श्रमदान कार्य में महिलाओं की अच्छी भागीदारी की तारीफ की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी भार्गव ने सप्ताह के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन विकास अधिकारी धनदान देथा ने किया।

IMAGE CREDIT: patrika