18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा: खेत में काम करते पति को आया करंट, बचाने गई पत्नी की भी मौत

जैसलमेर जिले के देवीकोट क्षेत्र में सागाणा गांव में आए एक खेत में काम करते समय करंट की चपेट में आ जाने से शुक्रवार को अपराह्न पश्चात पाक विस्थापित पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

जैसलमेर। जिले के देवीकोट क्षेत्र में सागाणा गांव में आए एक खेत में काम करते समय करंट की चपेट में आ जाने से शुक्रवार को अपराह्न पश्चात पाक विस्थापित पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में फोटाराम बेलदार (35) और उसकी पत्नी दादली देवी (32) की मौत हुई है।

जानकारी के अनुसार फोटाराम खेत में ट्रेक्टर से काम कर रहा था। इस दौरान विद्युत लाइन का एक खंभा गिर गया और ट्रेक्टर करंट की चपेट में आ गया। फोटाराम को करंट से छुड़ाने उसकी पत्नी लपकी लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई। इससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों के परिवारजनों ने सांगड़ पुलिस को सूचित किया।

यह भी पढ़ें : बेटे का शव आया तो बूढ़े बाप ने बकरियां गिरवी रख चुकाया एंबुलेंस का किराया, यह खबर रुला देगी


पुलिस ने दोनों को जैसलमेर के जवाहिर चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक दम्पती के कुल 5 बच्चे हैं। जिनमें से 4 उनके साथ रहते हैं जबकि सबसे बड़ा 13 वर्षीय पुत्र पाकिस्तान में है और उसे वीजा नहीं मिल पाया है।

अस्पताल में पार्षद नरसिंग ओड ने कहा कि इस मामले में मृतकों के छोटे-छोटे बच्चे हैं, उनके भरण-पोषण के लिए उचित मुआवजे की मांग की जा रही है। मृतकों के परिजनों ने कहा कि खेत में विद्युत के पोल ठीक से गाड़े नहीं गए हैं, जिसके कारण यह हादसा घटित हुआ।

मृतका के रिश्तेदार ने बताया कि बिजली का पोल वहां मिट्टी में केवल 2 फीट ही अंदर था, उसे मजबूती से वहां नहीं रोपा गया था। जिसके कारण खंभा ट्रेक्टर पर गिर गया। परिजनों ने मुआवजा दिलाने और लापरवाही बतरने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। जानकारी के अनुसार मई 2023 में फोटाराम और उसकी पत्नी दादली देवी पाकिस्तान से भारत आए थे।