
सीमापार से आया रिंग लगा कबूतर, सीसुब के जवानों ने पकड़ा
सीमावर्ती जिले के शाहगढ़ क्षेत्र में सीमापार से उड़ कर आए कबूतर को सीमा सुरक्षा बल के मुस्तैद जवानों ने पकड़ लिया। कबूतर के पंजे में रिंग लगी हुई है, जिससे ऐसा माना जा रहा है कि यह एक प्रशिक्षित व पालतू पक्षी है। बुधवार को बल की तरफ से कबूतर को वन विभाग को सौंपा गया है और वह रिंग की जांच कर रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले भी पिछले दिनों के दौरान रिंग लगे कई पक्षी सीमापार से भारतीय सीमा में आए हैं। जिन्हें पकड़ा भी जा रहा है। जानकारी के अनुसार रिंग लगा यह कबूतर शाहगढ़ क्षेत्र के उसी क्षेत्र से पकड़ा गया है, जहां पिछले दिनों पाकिस्तानी ड्रोन को पकड़ा था। बताया जाता है कि बल की 35 बटालियन के जवान गश्त कर रहे थे, उन्होंने उड़ कर आए कबूतर के पंजे में रिंग लगी देख कर उसे पकड़ लिया। रिंग पर कुछ नम्बर लिखे हुए हैं।
Published on:
10 Jan 2024 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
