2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वर्णनगरी में मुख्य मार्गों पर बहता रहा गंदे और बदबूदार पानी का दरिया

स्वर्णनगरी की साफ-सफाई व्यवस्था रविवार को पूरी तरह से पटरी से उतरी हुई नजर आई। शहर के प्रमुख क्षेत्रों में शामिल गीता आश्रम चौराहा, कलाकार कॉलोनी मार्ग और जैन भवन से मलका प्रोल तक नाले-नालियों का गंदा व बदबूदार पानी कई घंटों तक बहता रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm

स्वर्णनगरी की साफ-सफाई व्यवस्था रविवार को पूरी तरह से पटरी से उतरी हुई नजर आई। शहर के प्रमुख क्षेत्रों में शामिल गीता आश्रम चौराहा, कलाकार कॉलोनी मार्ग और जैन भवन से मलका प्रोल तक नाले-नालियों का गंदा व बदबूदार पानी कई घंटों तक बहता रहा। इस वजह से वहां से आवाजाही करने वाले पैदल लोगों व वाहन चालकों के साथ आसपास रहने वाले व व्यवसाय करने वाले दुकानदारों का बुरा हाल हो गया। दोपहर बाद तो गंदे पानी का एक दरिया शहर के सबसे प्रमुख हनुमान चौराहा तक पसर गया। वह अमरसागर प्रोल की तरफ से रवाना होकर चौराहा पहुंचा। आते-जाते लोग यह मंजर देख कर हैरान दिखे।

गलियों में भी हालात खराब

शहर के अन्य गली-कूचों व मोहल्लों में भी सफाई व्यवस्था हालिया दिनों में बिगड़ी हुई है। अम्बेडकर कॉलोनी में तो बीते कई दिनों से सफाई करने वाले कार्मिक यदा-कदा ही पहुंच रहे हैं। यही स्थिति कमोबेश तालरिया पाड़ा से गांधी चौक आने वाले मार्ग की नजर आ रही है। पुराने ग्रामीण बस स्टेंड, गीता आश्रम मार्ग आदि पर सडक़ों के किनारे कचरे के ढेर लगे नजर आते हैं। नगरपरिषद की मोनेटरिंग व्यवस्था सिरे से गायब है। बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होने के बाद जनप्रतिनिधियों की बात भी नहीं सुनी जा रही है।