21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर में एकादशी पर भक्ति और पुण्य का सागर उमड़ा

जैसलमेर जिले के शहर से लेकर गांव तक एकादशी के पावन दिन भक्ति और श्रद्धा की छटा देखने को मिली।

less than 1 minute read
Google source verification

जैसलमेर जिले के शहर से लेकर गांव तक एकादशी के पावन दिन भक्ति और श्रद्धा की छटा देखने को मिली। शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने वर्ष भर की एकादशियों का पुण्य एक साथ प्राप्त करने की कामना के साथ ईष्ट की आराधना की। पूरे दिन दान-पुण्य का माहौल रहा, साथ ही मिठाई, मटकी और सेवों की खरीदारी भी जोर-शोर से हुई। निर्जला एकादशी के दिन जिले में आम दिनों की तुलना में विशेष रौनक नजर आई। सूर्योदय के साथ ही धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हुआ और रात तक यह जारी रहा। मंदिरों में महिलाएं पूजा-अर्चना कर बालिकाओं को भोजन करवाने का धार्मिक कर्तव्य निभाती रहीं। कई मंदिरों में अनुष्ठान सम्पन्न हुए। एकादशी के अवसर पर भूखों को भोजन कराया गया और असहाय तथा नि:शक्तजनों को दान दिया गया। बाजारों में पूरे दिन चहल-पहल बनी रही। परंपरा अनुसार बहनों, बेटियों और गुरुओं को आम, मिठाई, वस्त्र, मटकी व शरबत भेंट किए गए। श्रद्धालुओं ने फलाहार करते हुए व्रत रखा। महिलाओं और पुरुषों ने व्रत के साथ हाथ पंखी, आम, शक्कर, सिंघोड़े की सेवों और मटकी का दान-पुण्य किया। शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों जैसे हनुमान चौराहा, गोपा चौक, गांधी चौक, गल्र्स स्कूल मार्ग, गड़ीसर चौराहा -गांधी कॉलोनी मार्ग सहित दर्जनों स्थानों पर शीतल पेय, शिकंजी और शरबत की स्टालें लगाई गईं, जिनमें राहगीरों, वाहन चालकों और आमजन को शीतल पेय पिलाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी एकादशी के दिन उत्साहपूर्वक दान-पुण्य का आयोजन हुआ, जिससे पूरे जिले में धार्मिक एवं सामाजिक सौहार्द का वातावरण बना रहा।