19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोकरणा-राजमथाई गांव की सरहद में गिरी गुब्बारा लगी संदिग्ध वस्तु, मच गया हडकम्प

फलसूण्ड क्षेत्र के जालोड़ा पोकरणा-राजमथाई गांव की सरहद में एक खेत मे गुब्बारों के साथ संदिग्ध वस्तु गिरने से हडकम्प मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification

फलसूण्ड क्षेत्र के जालोड़ा पोकरणा-राजमथाई गांव की सरहद में एक खेत मे गुब्बारों के साथ संदिग्ध वस्तु गिरने से हडकम्प मच गया।जानकारी के अनुसार किसान करणाराम चौधरी के खेत मे अचानक संदिग्ध वस्तु गिरने से आसपास ग्रामीणों को बुलाया। ग्रामीणों ने संदिग्ध वस्तु में जुड़े काले व सफेद रंग के गुबारे आसमान में उड़ते नजर आए। ग्रामीणों ने फलसूण्ड पुलिस को सूचना दी। सूचना पर फलसूण्ड पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध वस्तु को देखा तो खाली कागज के कार्टन पर गुब्बारे लगाए हुए थे और कार्टून के ऊपर किसी फर्म का नाम लिखा था। पुलिस खाली कार्टन व गुब्बारे को कब्जे में लेकर थाने ले आई।