23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Accident: ट्रेक्टर व बोलेरो की भिड़ंत, दोनों के चालक घायल

भैरवा गांव के समीप हादसा

less than 1 minute read
Google source verification
Accident: ट्रेक्टर व बोलेरो की भिड़ंत, दोनों के चालक घायल

Accident: ट्रेक्टर व बोलेरो की भिड़ंत, दोनों के चालक घायल

भैरवा गांव के समीप शुक्रवार रात करीब 9 बजे सडक़ हादसे में दो जनें घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर व बोलेरो वाहनों की आमने सामने एकाएक टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं दोनों वाहनों के चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों की ओर से अपने निजी वाहन से जैसलमेर चिकित्सालय गया, जहां से उन्हें प्राथमिक को उपचार करने के बाद उन्हें जोधपुर रैफर कर दिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को एक बोलेरो वाहन चांधन से रवाना होकर भैरवा गांव की तरफ आ रहा था। उधर, एक ट्रैक्टर भैरवा गांव से रवाना होकर चांधन की तरफ जा रहा था। इस दौरान भैरव गांव के पास दोनों वाहनों की आपस में भिड़त होने से वाहन चालक किशननाथ (29) निवासी भैरवा तथा ट्रेक्टर चालक किशनलाल (36) वर्ष निवासी अरणयाला नागौर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही भैरवा गांव के सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्रसिंह, खीमाराम, बाबूसिंह, भीखसिंह, राजूनाथ, भरत सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को अपने निजी वाहन से जैसलमेर चिकित्सालय लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जोधपुर रैफर किया गया। सूचना मिलने के बाद चांधन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।