18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर बार की यही कहानी, … अब पानी बना सबसे बड़ी परेशानी

बारिश के बाद जमा पानी बना सबसे बड़ी परेशानी

less than 1 minute read
Google source verification
हर बार की यही कहानी, ... अब  पानी बना सबसे बड़ी परेशानी

हर बार की यही कहानी, ... अब पानी बना सबसे बड़ी परेशानी

पोकरण. कस्बे में गत कई दिनों से रुक-रुककर बारिश का दौर चल रहा है। ऐसे में गली मोहल्लों के साथ सार्वजनिक स्थलों, सरकारी कार्यालयों एवं मुख्य मार्गों पर पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध नहीं होने के कारण यहां जमा पानी कीचड़ का रूप ले रहा है। जिसके कारण आमजन को परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि गत कई दिनों से रुक-रुककर बारिश का दौर चल रहा है। बीते तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। कस्बे में कई जगहों पर पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध नहीं है। जिसके कारण बारिश के बाद पानी कई दिनों तक जमा रहता है और धीरे-धीरे कीचड़ का रूप ले लेता है। कस्बे में कई जगहों पर इस तरह का कीचड़ जमा पड़ा है। जिसके कारण राहगीरों का आवागमन मुश्किल हो रहा है तो आसपास निवास कर रहे लोगों का घरों से निकलना दुभर हो गया है। जबकि नगरपालिका की ओर से बारिश के पानी की निकासी के पुख्ता प्रबंध करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
यहां सर्वाधिक परेशानी
कस्बे के केन्द्रीय बस स्टैंड, राजकीय अस्पताल परिसर, मोर्चरी के आसपास, एको की प्रोल जाने वाले मार्ग, जोधनगर, व्यास सर्किल के आसपास, जैसलमेर रोड, भवानीपुरा, सैनिक विश्राम गृह के पास, वार्ड संख्या 1 सिपाहियों के मोहल्ले, पुरोहितों की गली, मंगलपुरा, महेशानंद महाराज के आश्रम के पास, मदागण बास, जटावास, फलसूंड रोड, शिवपुरा आदि जगहों पर सर्वाधिक परेशानी है। यहां बारिश का पानी कीचड़ में तब्दील हो चुका है और आमजन का यहां से निकलना मुश्किल हो गया है। जबकि जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे है।