24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपहरण कर मारपीट करने व फिरौती मांगने का आरोपी गिरफ्तार

अपहरण कर मारपीट करने व फिरौती मांगने का आरोपी गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
अपहरण कर मारपीट करने व फिरौती मांगने का आरोपी गिरफ्तार

अपहरण कर मारपीट करने व फिरौती मांगने का आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर. पुलिस ने अपहरण कर मारपीट करने और फिरौती मांगने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। गौरतलब है कि गत 3 जुलाई को तेजसिंह राणा निवासी देवा ने रिपोर्ट पेश की कि 1 जुलाई को शाम करीब 7 बजे मैं अपने ईंट भटटे से कार्य पूर्ण करके चुने की ढाणी स्थित जनरल स्टोर से समान लेने जा रहा था तो मेरे पास तालब खां पुत्र मलूक खां निवासी ग्राम धनुवा का फोन आया कि तुम कहा हो। मैंने अपना स्थान बता दिया तो वहां पर 4-5 मोटरसाइकिल से एक राय सवार होकर मुझे जबरदस्ती मेरा अपहरण कर कहा कि तुम्हे ईंट की मशीन चलानी है तो हमें हफता के रुपए दो, जिस पर मेरे द्वारा मना करना पर उनके द्वारा मेरे साथ मारपीट करनी शुरु कर दी और उन 8 व्यक्तियों ने मेरे पर हमला कर लोहे की राड व लाठियो से मेरे बांये हाथ पर वार किया। उसके साथ मारपीट की गई और जेब में रखे 31,00 रुपए छीन लिए। इस संबंध में पुलिस थाना सदर जैसलमेर में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। इस संबंध में जगदीश प्रसाद प्रभारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर तीन आरोपी तालब खां पुत्र मलूक खां, लूणेखां पुत्र हाजी आलूखां, उरसे खां उर्फ समसू खां पुत्र पठान खा निवासी धनुवा को गिरफ्तार किया गया और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, पीडि़त की जेब से चोरी किए गए रूपयो के संबंध में जांच की जा रही है। गठित की गई पुलिस टीम में जगदीश प्रसाद प्रभारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर, खुशालचंद सहायक उप निरीक्षक, माधोसिंह सहायक उप निरीक्षक, गंगासिंह हेड कांस्टेबल, जनमेत कांस्टेबल, प्रेमदान कांस्टेबल, कानाराम कांस्टेबल, भंवराराम कांस्टेबल और लूणसिंह कांस्टेबल शामिल थे।