8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

दहेज प्रताड़ना और मारपीट के मामले में कार्रवाई, आरोपी पति गिरफ्तार

दहेज की मांग को लेकर पत्नी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के मामले में महिला थाना पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है।

दहेज की मांग को लेकर पत्नी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के मामले में महिला थाना पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में की गई. 16 मई को पीड़िता ने महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पति और ससुराल पक्ष लगातार दहेज की मांग को लेकर तंग कर रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत के सुपरविजन और महिला थाना की थानाधिकारी डॉ गीता विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई. टीम ने आरोपी सरफराज अली पुत्र हैदर अली निवासी प्रतापनगर, काली टंकी, मेहरासियों की मस्जिद, छीपा नाड़ी, प्रतापनगर जोधपुर को दस्तयाब कर पूछताछ की. पूछताछ में आरोप स्पष्ट होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस के अनुसार मामले में विस्तृत अनुसंधान जारी है। पीड़िता के बयान और साक्ष्यों के आधार पर अन्य आरोपियों की भूमिका भी जांच के दायरे में है।