
जैसलमेर। बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान (Actor Aamir Khan) गुरुवार को अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लालसिंह चड्ढा’ (Film Lal Singh Chadha) की शूटिंग करने के लिए जैसलमेर (Jaisalmer) पहुंचे। आमिर खान दोपहर के समय जयपुर से फ्लाइट के जरिए सिविल एयरपोर्ट पहुंचे। यहां एयरपोर्ट से बाहर निकलने के दौरान बड़ी तादाद में उनके प्रशंसक एक झलक देखने के लिए वहां पहुंचे हुए थे। सफेद जैकेट और आसमानी रंग की टोपी लगाए आमिर खान एयरपोर्ट से बाहर निकल कर सीधे गाड़ी में बैठ कर होटल के लिए रवाना हो गए।
जैसलमेर पहुंचने के थोड़ी देर में आमिर खान शूटिंग करने के लिए बड़ाबाग पहुंच गए। यहां सैकड़ों की तादाद में उनके प्रशंसक वहां जुट गए और इससे शूटिंग में व्यवधान उत्पन्न हो गया। आखिरकार आमिर खान को लोगों के सामने आना पड़ा। उन्होंने प्रशंसकों से अनुरोध किया कि वे जगह को खाली कर दें ताकि शूटिंग की जा सके। आमिर की बात सुनकर लोग वहां हटे। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भी फिल्म के दृश्य जिले के अन्य ग्रामीण इलाकों में फिल्माए जाएंगे।
लम्बे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी
आमिर खान जब एयरपोर्ट के बाहर निकले तब भी उनके चेहरे पर बढ़ी हुई दाढ़ी थी। शूटिंग के दौरान तो उनके लम्बे बाल का विग पहना हुआ था और चेहरे पर लम्बी नकली दाढ़ी लगी हुई थी।
एयरपोर्ट तथा शूटिंग स्थल पर आमिर खान की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था नजर आई।गौरतलब है कि ‘लालसिंह चड्ढ़ा’ फिल्म का निर्माण आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव कर रही हैं और निर्देशन की कमान अद्वैत चंदन ने संभाल रखी है।
Published on:
05 Dec 2019 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
