25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: 2 साल बाद 35 सैलानियों को लेकर स्वर्णनगरी पहुंचा ‘पहियों वाला महल’

- पैलेस ऑन व्हील्स का सीजन में पहला फेरा- 28 विदेशी और 7 भारतीय सैलानी रहे शामिल

2 min read
Google source verification
Video: 2 साल बाद 35 सैलानियों को लेकर स्वर्णनगरी पहुंचा ‘पहियों वाला महल’

Video: 2 साल बाद 35 सैलानियों को लेकर स्वर्णनगरी पहुंचा ‘पहियों वाला महल’

जैसलमेर. साल 2020 और 2021 में वैश्विक महामारी के चलते बंद रही दुनिया की सबसे आरामदायक टे्रनों में शामिल पैलेस ऑन व्हील्स चालू पर्यटन सीजन के पहले फेरे के अंतर्गत रविवा को जैसलमेर पहुंची। निर्धारित समय सुबह 9 बजे जैसलमेर रेलवे स्टेशन पहुंची पैलेस ऑन व्हील्स में सवार सैलानियों का प्लेटफार्म पर उतरने के दौरान ढोल-ढमाकों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मरु संस्कृति से जुड़ी स्वर लहरियों के साथ लोक कलाकारों ने नृत्य की बानगी पेश करते हुए देशी-विदेशी सैलानियों को उनके खास होने का अहसास करवाया। पहले फेरे में टे्रन में कुल 35 पर्यटक आए। इनमें 28 विदेशियों के साथ 7 भारतीय शामिल थे। स्टेशन पर जैसे ही उनके मरु संस्कृति के अनुरूप तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, वे खासे खुश दिखाई दिए। सभी सैलानियों ने स्टेशन के बाहर सजे-धजे ऊंटों के साथ फोटो खिंचवाए। बाद में उन्होंने जैसलमेर के ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर, सोनार दुर्ग, कलात्मक पटवा हवेलियों का अवलोकन किया। सायंकाल उन्हें बसों में बैठा कर सम सेंड ड्यून्स ले जाया गया। जहां सैलानियों ने रेत के समंदर में अस्त होते सूर्य के नजारे को कैमरों में कैद किया। रात को ट्रेन अगले गंतव्य के लिए रवाना हो गई।
सबसे ज्यादा 13 अमेरिकन आए
शाही टे्रन के महाप्रबंधक प्रदीप बोहरा ने बताया कि इस टे्रन को कोरोना काल में दो साल बंद रखा गया। इसे पुन: शुरू करवाने में आरटीडीसी के अध्यक्ष व अन्य अधिकारियों ने बहुत मेहनत की। उन्होंने बताया कि टे्रन में सबसे ज्यादा 13 पर्यटक अमेरिका से आए हैं। इसी तरह से ब्रिटेन, आयरलैंड से भी पर्यटक शामिल रहे। उन्होंने बताया कि इसमें यात्रा करने वाले सभी सैलानी बहुत खुश और संतुष्ट हैं। पूरी टे्रन को यात्रियों के लिए ज्यादा आरामदायक बनाने के प्रयास किए गए हैं। टे्रन के अंदरूनी हिस्से की साज-सजावट से लेकर क्रॉकरी और अन्य सामान को पूरी तरह से बदला गया है ताकि यह ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित कर सके। इस बार ट्रेन में जिम को भी शामिल किया गया है। एक की बजाय दो रेस्टोरेंट व बार की सुविधा दी गई है। पहले थोड़े संकरे महसूस होने वाले कूपों की बजाय अब यात्रियों को आरामदायक डीलक्स व सुइट दिए गए हैं। बोहरा ने बताया कि लोग अब घर से बाहर निकलना चाहते हैं तथा पर्यटन का लुत्फ उठाने की उनकी हसरत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में टे्रन में अधिकाधिक सैलानी शामिल होंगे। ट्रेन में कोविड प्रोटोकॉल की पूरी तरह से पालना की जा रही है।