पोकरण में स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में आसपास क्षेत्र के गांवों से भी मरीज अपने उपचार के लिए पहुंचते है। ऐसे में यहां हर समय भीड़ नजर आती है। सामान्य दिनों में यहां 500 से अधिक की ओपीडी रहती है। जबकि इन दिनों बदलते मौसम के कारण ओपीडी 700 से 800 तक पहुंच रही है। मरीजों की पर्ची लेने व उपचार करवाने के लिए लंबी कतारें लग रही है।
जद्दोजहद के बाद हो रहा उपचार
अस्पताल में आने के बाद मरीजों को पहले तो पर्ची के लिए कतार लगानी पड़ती है। हालांकि मरीज के साथ परिजन आता है, लेकिन अधिकांश मरीज अकेले ही आते है। ऐसे में उन्हें पहले पर्ची काउंटर की कतार और इसके बाद चिकित्सक के पास उमड़ रही भीड़ के कारण फिर कतार में खड़े रहना पड़ रहा है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है।
वायरल ज्यादा, मलेरिया व डेंगू कम
इस वर्ष क्षेत्र में अच्छी व औसत से अधिक बारिश हुई है। ऐसे में जगह-जगह पानी जमा पड़ा है। लगातार कई दिनों से जमा पानी के कारण मच्छर पनप रहे है और मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ रहे है। हालांकि अभी तक मलेरिया व डेंगू के मरीज तो इक्का-दुक्का ही मिल रहे है, लेकिन वायरल बुखार के मरीजों की भीड़ उमड़ रही है।