30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर क्या कारण है कि सरहदी जिले की इस जगह उमड़ रही भीड़…

गत एक माह से मौसम में बार-बार बदलाव हो रहा है। पूर्व में तेज बारिश से मौसम ठंडा हो गया था। इसके बाद लगातार भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। साथ ही कभी बादलों की आवाजाही तो कभी तेज हवा के कारण मौसम बदलता नजर आ रहा है। अब आगामी दिनों में सर्द ऋतु की शुरुआत होगी। इससे पूर्व मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या लगातार बढऩे लगी है, जिससे अस्पताल में भीड़ नजर आ रही है।

2 min read
Google source verification

पोकरण कस्बे के राजकीय जिला चिकित्सालय में इन दिनों मौसमी बीमारियों के मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। जिससे लंबी कतारें लग रही है। गत एक माह से मौसम में बार-बार बदलाव हो रहा है। पूर्व में तेज बारिश से मौसम ठंडा हो गया था। इसके बाद लगातार भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। साथ ही कभी बादलों की आवाजाही तो कभी तेज हवा के कारण मौसम बदलता नजर आ रहा है। अब आगामी दिनों में सर्द ऋतु की शुरुआत होगी। इससे पूर्व मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या लगातार बढऩे लगी है, जिससे अस्पताल में भीड़ नजर आ रही है। यहां भी अव्यवस्थाओं के चलते मरीजों को परेशानी हो रही है। पहले पर्ची कटवाने तो इसके बाद चिकित्सक के पास कतार में खड़े रहने से मरीज का मर्ज भी लगातार बढ़ रहा है।

700 से 800 पहुंच रही ओपीडी
पोकरण में स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में आसपास क्षेत्र के गांवों से भी मरीज अपने उपचार के लिए पहुंचते है। ऐसे में यहां हर समय भीड़ नजर आती है। सामान्य दिनों में यहां 500 से अधिक की ओपीडी रहती है। जबकि इन दिनों बदलते मौसम के कारण ओपीडी 700 से 800 तक पहुंच रही है। मरीजों की पर्ची लेने व उपचार करवाने के लिए लंबी कतारें लग रही है।
जद्दोजहद के बाद हो रहा उपचार
अस्पताल में आने के बाद मरीजों को पहले तो पर्ची के लिए कतार लगानी पड़ती है। हालांकि मरीज के साथ परिजन आता है, लेकिन अधिकांश मरीज अकेले ही आते है। ऐसे में उन्हें पहले पर्ची काउंटर की कतार और इसके बाद चिकित्सक के पास उमड़ रही भीड़ के कारण फिर कतार में खड़े रहना पड़ रहा है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है।
वायरल ज्यादा, मलेरिया व डेंगू कम
इस वर्ष क्षेत्र में अच्छी व औसत से अधिक बारिश हुई है। ऐसे में जगह-जगह पानी जमा पड़ा है। लगातार कई दिनों से जमा पानी के कारण मच्छर पनप रहे है और मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ रहे है। हालांकि अभी तक मलेरिया व डेंगू के मरीज तो इक्का-दुक्का ही मिल रहे है, लेकिन वायरल बुखार के मरीजों की भीड़ उमड़ रही है।