27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Biporjoy Cyclone Update: बिपरजॉय की चेतावनी के बाद चला बारिश का दौर, प्रशासन मुस्तैद

Biporjoy Cyclone Update: बिपरजॉय तूफान की चेतावनी का शुक्रवार को दोपहर बाद कस्बे व आसपास क्षेत्र में असर नजर आया। दोपहर में हल्की बूंदाबांदी के बाद शाम के समय तेज झमाझम बारिश का दौर चला। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।

2 min read
Google source verification
cyclone biperjoy update : बिपरजॉय की चेतावनी के बाद चला बारिश का दौर, प्रशासन मुस्तैद

पोकरण. वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए।

पोकरण. Biporjoy Cyclone Update: अरबसागर में उठे बिपरजॉय तूफान की चेतावनी का शुक्रवार को दोपहर बाद कस्बे व आसपास क्षेत्र में असर नजर आया। हालांकि गुरुवार को तेज आंधी व बादलों की आवाजाही का दौर शुरू हो गया था, लेकिन देर रात तक हल्की बूंदाबांदी व रिमझिम फुहारों का ही दौर चला। शुक्रवार को दिन चढऩे के साथ सूर्य की तेज किरणों से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। 11 बजे बाद आसमान में बादलों की आवाजाही से मौसम धूप छांव का हो गया, लेकिन गर्मी व उमस का दौर जारी रहा। दोपहर करीब 12 बजे बाद कस्बे में तेज बूंदाबांदी का दौर चला। जिससे कस्बे की सड़कें तर हो गई। इसके बाद शाम करीब साढ़े 6 बजे आसमान में काले घटाटोप बादल छा गए और तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रात तक रुक-रुककर जारी रहा। बारिश से छतों से परनाले चलने लगे और सड़कों पर पानी जमा हो गया। बिपरजॉय की चेतावनी के बाद तेज आंधी व बारिश का दौर चलने से लोग एकबारगी सहम से गए, लेकिन देर शाम तक कोई नुकसान की जानकारी नहीं मिली। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।

प्रशासन-पुलिस ने किए पुख्ता प्रबंध
मौसम विभाग की ओर से बिपरजॉय की चेतावनी के बाद प्रशासन व पुलिस की ओर से एहतियाती इंतजाम किए गए है। सभी विभागों के अधिकारियों को अलर्ट मॉड पर रखा गया है। इसके अलावा प्रशासन व पुलिस के अधिकारी क्षेत्र में हर स्थिति पर नजर बनाए रखे हुए है। अतिवृष्टि की आशंका को देखते हुए भी पुख्ता प्रबंध किए गए है, ताकि कहीं कोई विकट हालात उत्पन्न नहीं हो।

बीएसएफ ने रैली निकालकर किया सचेत
सीमा सुरक्षा बल की 87वीं बटालियन की ओर से शुक्रवार को सुबह रैली निकालकर लोगों को सचेत किया गया। बटालियन परिसर में जिला कलक्टर टीना डाबी व कमांडेंट रणवीरसिंह ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया। वाहन के माध्यम से बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों ने कस्बे व आसपास क्षेत्र में लाउड स्पीकर पर सचेत रहने की अपील की। कमांडेंट रणवीरसिंह ने बताया कि बिपरजॉय तूफान को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। ऐसे में बिना आवश्यक काम से लोग घरों से बाहर नहीं निकले और सचेत रहें। उन्होंने बताया कि चक्रवाती तूफान को लेकर बीएसएफ की ओर से सभी तैयारियां कर ली गई है और पोकरण कस्बे व आसपास क्षेत्र में किसी भी तरह की आपदा को लेकर भोजन, पानी, अस्थायी आवास आदि की व्यवस्था की गई है। आवश्यकता पडऩे पर बीएसएफ पूरी तरह से मुस्तैद व लोगों की मदद के लिए तैयार है।