26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीजा न मिलने पर बनाया पाकिस्तान और सऊदी अरब जाने की बनाई योजना

बॉर्डर के पास सीमा सुरक्षा बल के जवानों की सतर्कता से पकड़े गए पश्चिम बंगाल के लालचंद शेख ने पूछताछ में बताया कि वह सऊदी अरब जाना चाहता था, लेकिन वीजा न मिलने के कारण पाकिस्तान और फिर अरब देशों के रास्ते जाने की योजना बनाई।

less than 1 minute read
Google source verification

बॉर्डर के पास सीमा सुरक्षा बल के जवानों की सतर्कता से पकड़े गए पश्चिम बंगाल के लालचंद शेख ने पूछताछ में बताया कि वह सऊदी अरब जाना चाहता था, लेकिन वीजा न मिलने के कारण पाकिस्तान और फिर अरब देशों के रास्ते जाने की योजना बनाई।

जानकारी के अनुसार लालचंद ने दस दिन पहले अपने घर से निकलने के बाद पहले अजमेर का रुख किया। वहां से उसने जैसलमेर के रास्ते बॉर्डर तक का सफर किया। पूछताछ में युवक ने यह भी बताया कि उसे जानकारी मिली थी कि जैसलमेर बॉर्डर पार करने के बाद पाकिस्तान पहुंचना आसान होगा और वहां से अरब देशों तक जाने की राह आसान हो जाएगी। पूछताछ मैं यह बात भी सामने आई कि लालचंद का एक भाई पहले से ही सऊदी अरब में काम करता है। इस कारण युवक ने विदेश जाने की योजना बनाई। वह सरहद पार करता उससे पहले ही बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया। सुरक्षा एजेंसियां उसकी गतिविधियों और मकसद की गहन जांच कर रही है। पूछताछ के दौरान एजेंसी ने पश्चिम बंगाल में उसके परिजनों से भी संपर्क साधा। जैसलमेर बॉर्डर के आसपास संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, खासकर ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा और अधिक सख्त कर दी गई है। एजेंसी उसकी गहन पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि उसके पास कोई बाहरी संपर्क या समर्थन तो नहीं था। मामले में संयुक्त जांच समिति भी सक्रिय है।