
स्वर्णनगरी जैसलमेर में सोमवार को शाम के समय शुरू हुई तेज बारिश ने एक बार फिर तरबतर कर दिया। बारिश का दौर देर शाम करीब साढ़े सात बजे शुरू हुआ जो आठ बजे के बाद और तेज हो गया। इस दौरान गलियों और सड़कों पर पानी बहने लगा और घरों की छतों से परनाले बहने लगे। दिनभर उमस और सूरज की तेज तपिश से परेशान लोगों को देर शाम करीब साढ़े सात बजे तेज गति की बारिश से मौसम के खुशगवार होने की उम्मीद जगी है। मेघों की मेहरबानी से तेज गति की मोटी बूंदों के धरती पर गिरने से सडक़ें व गलियां तरबतर हो गई। इससे पहले सोमवार सुबह से सूरज की तेज किरणों से गर्मी का असर गहराया हुआ रहा। बाद में आकाश में बादल छा गए और उमस ने लोगों का पीछा नहीं छोड़ा। शाम के समय आकाश में काली घटाएं उमड़ती नजर आई। इसके बाद तेज गति की बूंदाबांदी का दौर करीब 10 मिनट तक चला और फिर फुहारें गिरने लगी।
Published on:
02 Sept 2024 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
