21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर गांधी मेले का आगाज, पोस्टर का किया विमोचन

- पोस्टर का किया विमोचन

2 min read
Google source verification
फिर गांधी मेले का आगाज, पोस्टर का किया विमोचन

फिर गांधी मेले का आगाज, पोस्टर का किया विमोचन

पोकरण. पूर्व मुख्यमंत्री शेरे राजस्थान जयनारायण व्यास की कर्मस्थली सांकड़ा गांव में उनकी ओर से वर्षों पूर्व शुरू किया गया गांधी मेले का इस वर्ष फिर शुरू किया जाएगा। जिसको लेकर सोमवार को पोस्टर का विमोचन किया गया। गौरतलब है कि जयनारायण व्यास की ओर से अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान सांकड़ा क्षेत्र में दस्यु उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कई लोगों को आत्मसमर्पण करवाकर उन्हें राष्ट्र की मुख्यधारा में जोडऩे का कार्य किया गया था तथा उनकी ओर से यहां 30 जनवरी शहीद दिवस के मौके पर गांधी मेला शुरू किया गया था। जयनारायण व्यास के निधन के बाद से ही मेले का आयोजन बंद हो गया था। 1998 में पूर्व विधायक गोवद्र्धन कल्ला के कार्यकाल में गांधी मेले का आयोजन किया गया, लेकिन 2004 से गांधी मेले का आयोजन बंद पड़ा था। इस वर्ष पोकरण विधायक व केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के प्रयासों से एक बार फिर गांधी मेला आयोजित किया जाएगा। गांधी मेला 2021 के संयोजक तनेरावसिंह सांकड़ा ने बताया कि 28 से 30 जनवरी तक गांधी मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत दो दिन विभिन्न खेलकूद, निबंध, भाषण, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। 30 जनवरी शहीद दिवस के मौके पर सांकड़ा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा। यहां स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी तथा प्रतियोगिताओं में सफल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शनियां लगाई जाएगी।
पोस्टर का किया विमोचन
गांधी मेले के प्रचार प्रसार को लेकर सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, जैसलमेर नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, प्रदेश कांग्रेस सचिव श्रवण पटेल ने कस्बे के देवरंग होटल में आयेाजित समारोह में गांधी मेले के पोस्टर का विमोचन किया। आरसीए अध्यक्ष गहलोत ने मेले के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।