
फिर गूंजी जैसलमेर अस्पताल के पालना गृह में किलकारी
फिर गूंजी अस्पताल के पालना गृह में किलकारी
- अलसुबह नवजात बच्चा मिला
जैसलमेर के जिला अस्पताल जवाहिर चिकित्सालय स्थित पालना गृह में शुक्रवार अलसुबह नवजात बच्चा मिला है। चिकित्सकीय जांच में बच्चा स्वस्थ पाया गया और उसे लगातार निगरानी में रखा गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे पालना गृह से सायरन की आवाज आने पर चिकित्सालय के कार्मिकों ने बच्चे को संभाला। नवजात बच्चे को शिशु गृह की टीम ने अपने संरक्षण में ले लिया है। शिशु गृह की एक केयर टेकर उसकी देखभाल कर रही है। गौरतलब है कि अवांछित बच्चों की जान बचाने में सरकार की ओर से शुरू की गई पालना गृह योजना काफी कामयाब साबित हो रही है। इन बच्चों की बेहतर ढंग से देखभाल की जाती है और एक स्थापित प्रक्रिया की पालना करते हुए नि:संतान दम्पतियों को उन्हें गोद दिया जाता है। वर्तमान में ऐसे 2 बच्चे राजकीय शिशु गृह में पल रहे हैं।
Published on:
29 Mar 2024 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
