
पश्चिमी राजस्थान का सरहदी जैसलमेर जिला कृषि व पशुपालन के लिए पहचान रखता है। सरहदी जिले के पोकरण क्षेत्र के युवाओं को कृषि क्षेत्र से जोडऩे और उच्च शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से गत वर्ष राजकीय कृषि महाविद्यालय शुरू किया गया, लेकिन एक वर्ष बाद भी यहां स्टाफ नहीं लगाया गया है। जिसके कारण विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा नहीं मिल पा रही है। जानकारी के अनुसार सरहदी जिले के निवासियों का मूल व्यवसाय कृषि है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग अपने बच्चों को कृषि के क्षेत्र में उच्च शिक्षा दिलाना चाहते हैं। इसी को लेकर कुछ वर्ष पूर्व क्षेत्र के कई उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में कृषि संकाय शुरू किए गए। बीते वर्षों में सैकड़ों विद्यार्थियों ने कृषि विषय में उच्च माध्यमिक स्तर का शिक्षण किया, लेकिन महाविद्यालय नहीं होने से विद्यार्थियों का कृषि विषय से मोहभंग होने लगा। राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2022 में पोकरण में कृषि महाविद्यालय की घोषणा की गई। एक वर्ष में प्रक्रिया पूरी कर महाविद्यालय शुरू भी कर दिया गया, लेकिन यहां स्टाफ की नियुक्ति को लेकर अभी तक कोई पहल नहीं की गई है।
गत वर्ष कस्बे में कृषि महाविद्यालय शुरू किया गया। भवन निर्माण होने तक इसे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित किया जा रहा है और इसके प्राचार्य को नॉडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कृषि महाविद्यालय में एक प्राचार्य और 12 आचार्यों व सहायक आचार्यों के पद स्वीकृत किए गए है। उदासीनता इस कदर है कि बीते एक वर्ष में एक भी पद पर नियुक्ति नहीं दी गई है। जिसके कारण सभी पद रिक्त हैं। कार्यालय का कामकाज नॉडल अधिकारी की ओर से ही किया जा रहा है।
महाविद्यालय शुरू होने के साथ विद्यार्थियों को स्वाध्याय ही करना पड़ा। यहां आचार्य व सहायक आचार्य नहीं होने पर गत जून माह में प्रायोगिक परीक्षा के लिए व्याख्याताओं की आवश्यकता हुई तो प्रतिनियुक्तियां की गई थी। प्रायोगिक परीक्षाएं पूर्ण होने के बाद आचार्यों की प्रतिनियुक्ति भी समाप्त कर दी गई। ऐसे में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को बिना शिक्षण ही परीक्षाएं देनी पड़ी। अब फिर विद्या संबल योजना के तहत आवेदन मांगे गए हैं। यदि समय पर आचार्य नियुक्त किए गए तो विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।
महाविद्यालय की स्थापना से आस जगी थी कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवा कृषि शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे, लेकिन नियुक्तियों के अभाव में महाविद्यालय का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में उनकी रुचि भी कम हो रही है।
Published on:
14 Jul 2024 11:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
