
दक्षिण पश्चिम वायु कमान के वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल विक्रमसिंह पहुंचे
जैसलमेर. दक्षिण पश्चिम वायु कमान के कमांडरों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण पश्चिम वायु कमान के वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल विक्रमसिंह एवं वायुसेना परिवार कल्याण संघ क्षेत्रीय की अध्यक्षा डॉ. आरतीसिंह वायुसेना स्टेशन जैसलमेर पहुंचे। वहां पहुंचने पर उनकी अगुवाई वायुसेना स्टेशन जैसलमेर के स्टेशन कमांडर गु्रप कैप्टन प्रेम आनंद एवं वायुसेना परिवार कल्याण संघ स्थानीय की अध्यक्षा वृंदा प्रेम ने की। कमांडर कॉन्फ्रेंस स्टेशन कमांडर्स को कमान मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ऑपरेशनए अनुरक्षण एवं प्रशासनिक मामलों पर विचार.विमर्श करने का एक उपयुक्त मंच है। कॉन्फ्रेंस के दौरान वायु शक्ति एवं ऑपरेशनल तैयारियों जैसे विषयों पर अतिथि व्याख्यान संचालित हुए। वायुसेना परिवार कल्याण संघ क्षेत्रीय की अध्यक्षा डा. आरती सिंह ने संगीनियों के हितों के लिए वायुसेना परिवार कल्याण संघ, स्थानीय की ओर से संचालित की जा रही विविध कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सुधार करने के बारे में बताया। उन्होंने तीन विभिन्न श्रेणियों में अवल्ल स्थान हासिल करने वाले वायुसेना विद्यालय के साथय अवल्ल स्टेशन मेडिकेयर सेंटर को भी ट्रॉफी प्रदान की।
दाता दिव्य चेतना यात्रा का जैसलमेर पहुंचने पर स्वागत
जैसलमेर. श्रीकृष्ण जन्म भूमि निर्माण न्यास के राष्ट्रीय सचिव संत दाता उम्मेदगिरी के सानिध्य में करीब चौदह दिन चली यात्रा श्री दाता सेवा संस्थान की ओर से हर वर्ष होने वाली दाता दिव्य चेतना का जैसलमेर पहुंचने पर स्वागत किया गया। इसके बाद गुलाब सागर स्थित रामदेव मंदिर के परिसर में हवन एवं मंगला आरती हुई। यात्रा के आयोजक राधा रमण कुंबज ने कहा कि संत दाता उम्मेदगिरी हर साल विभिन्न धार्मिक स्थानों पर यात्राओं का आयोजन करते रहते है, जिसमे समस्त दाता दरबार एक परिवार की भांति समय व्यतीत कर यात्रा अनुभव प्राप्त करते हैं। संस्थान के अध्यक्ष एवं कृष्ण जन्म भूमि निर्माण न्यास के राष्ट्रीय सचिव संत दाता उम्मेद गिरी ने कहा कि सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से निकाली जाने वाली दिव्य चेतना यात्रा में यात्रियों तथा पवित्र माघ मास में मां गंगा और त्रिवेणी संगम में स्नान करने आये श्रद्वालुओं को आध्यात्मिक साधना की ओर से उनको अपनी समस्याओं के दिव्य उपचार व समाधान प्राप्त हुए है।
Published on:
09 Feb 2023 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
