पत्रिका अभियान: बंद न हो हवाई सेवा , यात्री नहीं मिले तो भी बंद न हो हवाई सेवा, नुकसान हम भरेंगे
-जैसाण में हवाई सेवा को शुरू कराने व पर्यटन को बचाने एकजुट हुए होटल व्यवसायी

जैसलमेर. फ्लाइट सर्विस जारी रखने के लिए होटल व्यवसायी आगे आए हैं। सरहदी जैसलमेर जिले में हवाई सेवा को बंद करने को लेकर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए होटल व्यवसायी एकजुट हो गए हैं। उन्होंने गुरुवार से हवाई सेवा बंद करने जा रहे स्पाइस जेट को घाटे की स्थिति में क्षतिपूर्ति यहां के व्यवसायियों की ओर से मिलकर करने का भरोसा दिलाया है। दिल्ली-जैसलमेर.अहमदाबाद के बीच चलने वाली फ्लाइट को स्पाइस जेट ने 28 जनवरी से बंद करने का फैसला किया है। संबंधित कंपनी के इस फैसले से जैसलमेर के होटल कारोबारियों में हड़कंप मच गया। कोरोना की मार झेलने के बाद पटरी पर लौट रह पर्यटन व्यवसाय के लिए स्पाइस जेट का यह फैसला किसी झटके से कम नहीं है। पूर्व में होटल संचालकों व पर्र्यटन से जुड़े लोगों ने बैठक कर तय किया कि वे अपनी तरफ से कंपनी को एक ऑफर देंगे। इसके बाद जिला कलेक्टर आशीष मोदी से मिलकर कारोबारियों ने अपने ऑफर की उन्हें जानकारी दी। कलेक्टर कार्यालय में आशीष मोदी ने व्यवसायियों के साथ मिलकर स्पाइस जेट प्रबंधन से बात की। जानकारी के मुताबिक दिल्ली से जैसलमेर तक के संचालन पर स्पाइस जेट कंपनी को 6 लाख की लागत आ रही है। वहीं अहमदाबाद के लिए एक लाख रुपए। यात्री कम होने के कारण कंपनी को नुकसान हो रहा है। इस पर व्यवसायियों ने कंपनी को ऑफर दिया कि विमान की सीट क्षमता के अनुसार यात्री कम होने पर वे शेष सीटों के किराए का भुगतान कर देंगे। इसके लिए उन्होंने कंपनी को बैंक गारंटी का ऑफर दिया। इसके अलावा, कारोबारियों ने स्पाइजेट से बोइंग विमान की बजाए 96 सीटों का छोटा प्लेन उड़ाने की भी सलाह दी है। अब निर्णय कंपनी को करना है। फिलहाल फरवरी व मार्च माह में आजमाया जाएगा। इसके सफल होने पर इसे आगे जारी रखने पर विचार किया जाएगा। कारोबारियों ने होटल की साइज यानी क्षमता के आधार पर क्षतिपूर्ति राशि को आपस में बांटने का फैसला किया है। कोई 20 फीसदी राशि देगा तो कोई 3 फीसदी। इस तरह सभी आपस में योगदान कर हवाई सेवा को जारी रखवाने के प्रयास में जुटे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज