
सभी 117 पॉजिटिव जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में
जैसलमेर। कोरोना की तीसरी लहर में बड़ी तादाद में संक्रमितों का आना मंगलवार को भी जारी रहा। शाम को सीएमएचओ कार्यालय की ओर से जारी की गई सूचना में बताया गया कि ६२० जनों की जांच में ११७ जने यानी १८.८७ प्रतिशत पॉजिटिविटी दर से पॉजिटिव पाए गए हैं। खास बात यह रही कि सारे संक्रमित जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के हैं। पोकरण शहर और गांवों सहित पूरा विधानसभा क्षेत्र संक्रमण से बचा रहा। जैसलमेर शहर में सर्वाधिक पॉजिटिव आने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। शहर में ५५ के अलावा जैसलमेर ग्रामीण में ३४ व सम ग्रामीण क्षेत्र में २८ जने संक्रमण की चपेट में आए हैं। शहर में सबसे ज्यादा सीवी सिंह कॉलोनी में १० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं इंदिरा कॉलोनी में ६, पुलिस लाइन में ५, जेएनवी व गीता आश्रम में ४-४, गांधी कॉलोनी में ३, गफूर भ_ा, सूली डूंगर, खत्री पाड़ा तथा यूनियन चौराहा क्षेत्र में २-२ जने संक्रमित पाए गए। ऐसे ही शहर के माली पाड़ा, कुम्हार पाड़ा, गोपा चौक, दुर्ग, भूतड़ा कॉलोनी, वाल्मीकि कॉलोनी, गोड़ा पाड़ा, आचार्य पाड़ा, इगांनप कॉलोनी, रेंवतसिंह की ढाणी, डीआरडीए कॉलोनी, बबर मगरा, आरपी कॉलोनी तथा बाबा बावड़ी में एक-एक जना संक्रमित आया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बंद रही
सरकारी कार्यालयों व बैंक शाखाओं आदि में संक्रमण की पहुंच भी लगातार बन रही है। सोमवार को जैसलमेर के गांधी चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में कार्यरत कार्मिक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार को शाखा में कामकाज बंद रखा गया। मुख्य प्रबंधक चैनाराम ने बताया कि सरकारी निर्देशानुसार बैंक शाखा को सेनेटाइज्ड करवाया गया है। शाखा के बंद रहने से लोगों को परेशानी व असुविधा का सामना करना पड़ा। इस बैंक को एक बार पहले भी संक्रमण के कारण बंद रखा जा चुका है। इससे पहले एसबीआइ शाखा में कार्यरत कार्मिक भी पॉजिटिव आ चुका है।
Published on:
19 Jan 2022 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
