27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक सी वेशभूषा में निकली पांच दूल्हों की सामूहिक बारात, जिसने देखा, किया स्वागत

-विवाह समारोह में सभी जाति वर्ग के लोगों ने की शिरकत -जैसलमेर में पहली बार सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
एक सी वेशभूषा में निकली पांच दूल्हों की सामूहिक बारात, जिसने देखा, किया स्वागत

एक सी वेशभूषा में निकली पांच दूल्हों की सामूहिक बारात, जिसने देखा, किया स्वागत

डीजे पर बजते गीतों व मंगल गान के बीच जब पांच दूल्हों की सामूहिक बारात विवाह स्थल पहुंची तो चारों और उल्लास के रंग बिखरे नजर आए। सभी दूल्हे एक वेशभूषा में तैयार पहुंचे। पांचों दुल्हनों का शृंगार एवं सज्जा सेवा भारती की महिला मंडल एवं अन्य महिलाओं की ओर से मुक्तेश्वर मन्दिर में किया गया था। इसके बाद शुरू हुआ रीति-रिवाजों व परंपराओं का दौर और उसके बाद एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला। सामाजिक समरसता की मिसाल बने इस विवाह समारोह में हर जाति-वर्ग के लोगों ने शिरकत की। जैसलमेर में पहली बार श्रीराम जानकी सर्वजातीय विवाह समारोह का आयोजन हुआ। समिति के अध्यक्ष हीरालाल साधवानी ने बताया कि श्रीराम जानकी के नाम शीर्षक से एवं शिव-पार्वती के प्रांगण में आयोजित हिन्दू समाज की समरसता को संजोने वाला यह कार्यक्रम पूर्ण उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

सजाई रंगोली, किया सत्कार
सेवा भारती के पं्रान्त संरक्षक डॉ. दाऊलाल शर्मा ने बताया कि बारात प्रात: 9 बजे महावीर सेवा सदन, हनुमान चौराहा से रवाना हुई, जिसमें सम्पूर्ण हिन्दू समाज केवल शामिल ही नहीं हुआ बल्कि विभिन्न स्थलों पर भी सर्वसमाज की ओर से रंगोली सजाकर स्वागत सत्कार किया गया और जलपान की व्यवस्था की गई। बारात प्रात: 10:30 बजे मुक्तेश्वर महादेव मन्दिर पहुंची, जहां पर उनका स्वागत कमल भारती महाराज, बाल भारती महाराज, भगवान भारती महाराज, वरिष्ठ प्रचारक नन्दलाल जोशी, सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री स्वरूपदान, सीमा जन सेवा समिति के संगठन मंत्री नीम्बसिंह, सेवा भारती के प्रांत संरक्षक चन्द्रभान खत्री, वरिष्ठ स्वयंसेवक त्रिलोकचंद खत्री, जिले के विधायक छोटूसिंह, नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला प्रमुख प्रतापसिंह, पूर्व विधायक रूपाराम धनदे, पूर्व सभापति कविता खत्री, विक्रमसिंह नाचना, सेवा भारती प्रांत उपाध्यक्ष मनोहरसिंह एवं जैसलमेर के गणमान्य लोगों ने अपर्णे ओढ़ाकर तथा पुष्पवर्षा कर किया। बारातियों को मंडप परिसर में बिठाया।