scriptपाकिस्तान के ना-पाक इरादों पर कार्रवाई के लिए हर समय तैयार : राजपुरोहित | Patrika News
जैसलमेर

पाकिस्तान के ना-पाक इरादों पर कार्रवाई के लिए हर समय तैयार : राजपुरोहित

पोकरण कस्बे के दयाल राजपूत छात्रावास में सोमवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर विजय उत्सव गौरव सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।

जैसलमेरMay 26, 2025 / 08:18 pm

Deepak Vyas

पोकरण कस्बे के दयाल राजपूत छात्रावास में सोमवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर विजय उत्सव गौरव सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। परिषद के जोधपुर प्रांत अध्यक्ष सेवानिवृत मैजर जनरल नरपतसिंह राजपुरोहित के मुख्य आतिथ्य, उपाध्यक्ष कर्नल भोजराजसिंह की अध्यक्षता, राव किशोरसिंह विरमदेवरा, फ्लाइंग ऑफिसर नारायणसिंह जोधा, करणसिंह ढढु, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी झब्बरसिंह चौहान, सीमाजन कल्याण समिति के प्रदेश महामंत्री खेताराम लीलड़ के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित सम्मेलन में बड़ी संख्या में गौरव सैनानियों ने भाग लिया। इस मौके पर संबोधित करते हुए परिषद के जोधपुर प्रांत अध्यक्ष राजपुरोहित ने गत दिनों पाकिस्तान की ओर से किए गए आतंकी हमले और उसके बाद भारतीय सैन्य बलों की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई जवाबी कार्रवाई की सफलता की जानकारी दी। उन्होंने भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार पाकिस्तान के किसी भी तरह के नापाक इरादों की जवाबी कार्रवाई के लिए हरसमय तैयार है। उन्होंने पूर्व सैनिकों से भी राष्ट्र सेवा के लिए हर समय तैयार रहने की बात कही।

इन्होंने भी रखे विचार

इस मौके पर कर्नल भोजराजसिंह ने सैनिक सेवा परिषद के कार्यों एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला और भारत सरकार की ओर से गौरव सैनानियों के हित में किए जा रहे फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान को दिए गए मुंहतोड़ जवाब के बारे में सेना के अदम्य शौर्य एवं साहस को सलाम किया। इससे पूर्व परिषद के स्थानीय अध्यक्ष गोपालसिंह लूणा ने सभी का स्वागत किया। इससे पूर्व अतिथियों ने अपने विचार रखे और सेना के जवानों की हरसंभव मदद का आह्वान किया। देवीसिंह भणियाणा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन दलपतसिंह पूनमनगर ने किया।

Hindi News / Jaisalmer / पाकिस्तान के ना-पाक इरादों पर कार्रवाई के लिए हर समय तैयार : राजपुरोहित

ट्रेंडिंग वीडियो