
जैसल धरा के सपूत अमर शहीद पूनमसिंह भाटी का 59वां बलिदान दिवस समारोह शहीद के जन्म स्थान हाबूर (पूनमनगर) में सोमवार को प्रात: 9 बजे मनाया जाएगा। शहीद पूनमसिंह पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पदमसिंह भाटी ने बताया कि 59 वें बलिदान दिवस समारोह के मुख्य अतिथि मंजीतसिंह भाटी मेरठ, महामंत्री अखिल भारतीय जेसावत भाटी राजपूत महासभा, विशिष्ट अतिथि कुंवर मोहितसिंह भाटी मथुरा, अध्यक्ष अखिल भारतीय जेसावत भाटी राजपूत महासभा, ठाकुर मदन मोहन सिंह भाटी मथुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय जेसावत भाटी राजपूत महासभा, विजयसिंह भाटी आगरा, राकेशसिंह भाटी दिल्ली, कुंवर यशोधनसिंह भाटी दिल्ली एवं हम्मीरसिंह जाम उपाध्यक्ष शहीद पूनम सिंह शिक्षण संस्थान पूनमनगर की अध्यक्षता में मनाया जाएगा। पदम सिंह भाटी ने बताया की वर्ष 1965 के भारत पाक युद्ध में सीमांत भुटो वाली चौकी पर अमर शहीद पूनमसिंह भाटी अपने सात साथियों के साथ तैनात थे। 8 सितम्बर 1965 की मध्यरात्रि को पाक कमांडर अफजल खान ने अपने 60 रेंजर्स के साथ भूटो वाली चौकी पर हमला किया। परमवीर पूनमसिंह भाटी ने सारी रात अपने साथियों के साथ दुश्मन का वीरता पूर्वक मुकाबला किया । अपने खेमे में कारतूस खत्म होने पर दुश्मन के खेमे से कारतूस ले आए और पाक कमांडर अफजल खान सहित 8 पाकिस्तानियों को मार खुद वीरगति को प्राप्त हुए। शेष दुश्मन सैनिक डर के वापिस भाग खड़े हुए एवं भूटो वाली चौकी सुरक्षित रही। उन्हें मरणोपरांत राष्ट्रपति पुलिस मेडल देकर सम्मानित किया। उनकी स्मृति को चीर स्थाई बनाए रखने के लिए प्रति वर्ष 9 सितम्बर को बलिदान दिवस समारोह मनाया जाता है।
Published on:
08 Sept 2024 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
