21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अम्बेडकर कॉलोनी विकास से दूर, दर्द से भरपूर, वर्षों से झेल रहे समस्याएं, सुनवाई के इंतजार में लोग

स्वर्णनगरी की अम्बेडकर कॉलोनी और उससे लगते सूली डूंगर आवासीय क्षेत्र में समस्याओं का अम्बार नजर आता है। साफ-सफाई व्यवस्था तो इस पूरे इलाके में मानो पटरी से उतर गई है।

2 min read
Google source verification

स्वर्णनगरी की अम्बेडकर कॉलोनी और उससे लगते सूली डूंगर आवासीय क्षेत्र में समस्याओं का अम्बार नजर आता है। साफ-सफाई व्यवस्था तो इस पूरे इलाके में मानो पटरी से उतर गई है। नालियों में गंदला पानी भरा रहता है, जिससे पूरा वातावरण दुर्गंधमय हुआ रहता है। स्वच्छंद घूमते गोवंश के कारण गंदगी में और इजाफा हो रहा व उनके यहां-वहां मंडराते रहने से वाहनों की आवाजाही तक में असुविधाएं पेश आती हैं। शहर के वार्ड नं. 28 में आने वाली इस कॉलोनी, सूली डूंगर और बुनकर बस्ती की समस्याएं लगभग एक समान ही हैं। इस क्षेत्र में करीब 650 घरों की आबादी है और शहर के एकदम मध्य में होने के बावजूद यहां बसने वाले लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर नगरपरिषद, विद्युत निगम, जलदाय महकमा आदि गम्भीर नहीं है। यह इलाका जैसलमेर शहर में रियासतकाल से आबाद है, इसके बावजूद यहां जन सुविधाओं की स्थिति किसी कच्ची बस्ती जैसी ही बनी हुई है।

जहां हाथ रखो, वहां दर्द

  • इस इलाके में अधिकांश जगहों पर नालियों की दशा खराब है। टूटी हुई व सही ढलान का ख्याल किए बिना बनाई गई नालियों से जल निकासी नहीं हो पाती।
  • करीब एक दर्जन विद्युत पोल जर्जर अवस्था में हैं। उन्हें बदलने के लिए डिस्कॉम के जिम्मेदारों से कई बार कहा जा चुका है। कई जगहों पर बिजली के तार झूलते दिखाई देते हैं।
  • आधे हिस्से में उचित वॉल्टेज नहीं आता, जिससे विद्युत उपकरणों के संचालन में परेशानियां पेश आती हैं।

समस्याओं व अभावों से रहवासी परेशान

हमारी कॉलोनी में रात्रि प्रकाश व्यवस्था कभी नियमित नहीं रहती। सप्ताह में कम से कम 4 रातों में सडक़ें व गलियां अंधेरे में रहती हैं।

  • सुभाषचंद्र, स्थानीय निवासी

इस वार्ड में बिजली के कई खम्भे एकदम जर्जर अवस्था में हैं। जिससे तार भी झूलते रहते हैं और हर समय हादसा होने का खतरा रहता है। साथ ही नियमित साफ-सफाई व्यवस्था का अभाव बना हुआ है।

  • अनिल कुमार भार्गव, स्थानीय निवासी

वार्ड नं. 28 का पूरा क्षेत्र टूटी-फूटी हुई नालियों के कारण गंदगी से अटा नजर आता है। सफाईकर्मी उनकी समय पर सफाई नहीं करते और कभी गंदगी निकालते हैं तो उसे समय पर उठाते नहीं हैं।

  • हनुमान राम, स्थानीय निवासी