scriptनवजात की मौत पर जताया रोष, समझाइश के बाद मामला शांत | Patrika News
जैसलमेर

नवजात की मौत पर जताया रोष, समझाइश के बाद मामला शांत

पोकरण कस्बे के राजकीय जिला चिकित्सालय में एक नवजात की उपचार के दौरान मौत हो जाने से एकबारगी हड़कंप मच गया। परिजनों ने रोष जताया, लेकिन समझाइश के बाद मामला शांत हो गया

जैसलमेरJun 11, 2024 / 08:41 pm

Deepak Vyas

pokaran
पोकरण कस्बे के राजकीय जिला चिकित्सालय में एक नवजात की उपचार के दौरान मौत हो जाने से एकबारगी हड़कंप मच गया। परिजनों ने रोष जताया, लेकिन समझाइश के बाद मामला शांत हो गया। इस संबंध में किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया गया था। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के रामदेवरा गांव में स्थित राजकीय अस्पताल में चार दिन पूर्व एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया। स्वस्थ होने पर उसे छुट्टी दे दी गई थी। मंगलवार को सुबह नवजात बच्ची बीमार होने पर परिजन उसे पोकरण अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सक को घर पर ही चैक करवाया। इस दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि इंजेक्शन लगाते और जांच के लिए रक्त निकालते समय नवजात की मौत हो गई। उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर कुछ देर हंगामा किया। इस दौरान अस्तपाल में भीड़ लग गई। सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक बस्ताराम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद समझाइश की गई। समझाइश के बाद परिजन मान गए और बिना पोस्टमार्टम करवाए शव लेकर रवाना हो गए। इस संबंध में किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में रिपोर्ट नहीं दी गई है।

Hindi News/ Jaisalmer / नवजात की मौत पर जताया रोष, समझाइश के बाद मामला शांत

ट्रेंडिंग वीडियो