9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक और त्रासदी, जैसलमेर में गिरा स्कूल का प्रवेश द्वार, एक छात्र की मौत, डोटासरा बोले-​” शिक्षा मंत्री अब तो चेतो “

School Gate Collapse: दर्दनाक हादसा: जैसलमेर के सरकारी स्कूल में प्रवेश द्वार गिरा, मासूम की मौत। सरकार पर फिर उठे सवाल।

less than 1 minute read
Google source verification
दर्दनाक हादसा: जैसलमेर के सरकारी स्कूल में प्रवेश द्वार गिरा, मासूम की मौत। घटना के बाद मौके पर जमा भीड़। फोटो-पत्रिका।

दर्दनाक हादसा: जैसलमेर के सरकारी स्कूल में प्रवेश द्वार गिरा, मासूम की मौत। घटना के बाद मौके पर जमा भीड़। फोटो-पत्रिका।

Jaisalmer School Accident: जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले के पूनमनगर क्षेत्र में स्थित एक सरकारी स्कूल में सोमवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया, जब स्कूल का प्रवेश द्वार अचानक गिर पड़ा। इस दुर्घटना में एक मासूम छात्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।

यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब झालावाड़ की स्कूली दुर्घटना के आंसू अभी सूखे भी नहीं थे। इस घटना को लेकर प्रदेश में विपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस त्रासदी को भाजपा सरकार की लापरवाही और शिक्षा विभाग की उदासीनता का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा, "झालावाड़ जैसी दुखांतिका से सरकार ने न कोई सबक लिया और न ही कोई ठोस कदम उठाए। यही कारण है कि एक और मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ी।"

डोटासरा ने आगे कहा कि "शिक्षा मंत्री मदन दिलावर इस गंभीर स्थिति को लेकर संवेदनशील नहीं दिख रहे हैं और उनके बयान बेहद गैरजिम्मेदाराना और शर्मनाक हैं।" उन्होंने शिक्षा मंत्री से तत्काल इस्तीफे की मांग की और कहा कि ऐसी लगातार हो रही घटनाओं में यदि जवाबदेही तय नहीं की गई, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

जनता और अभिभावकों में इस घटना को लेकर गहरी नाराज़गी देखी जा रही है। आमजन यह सवाल कर रहे हैं कि राज्य के सरकारी स्कूलों की खस्ताहाल इमारतों की मरम्मत और बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी आखिर किसकी है?

यह हादसा राजस्थान सरकार के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि यदि स्कूली ढांचे की हालत को जल्द नहीं सुधारा गया, तो और मासूम जानें जोखिम में पड़ सकती हैं।