
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर सोमवार सुबह जैसलमेर पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया। इस विशेष कार्रवाई में जिले भर में 35 पुलिस टीमों का गठन कर 145 स्थानों पर एक साथ दबिश दी गई। अभियान के तहत कुल 37 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 14 गिरफ्तारी वारंटी, 6 वांछित अपराधी और 17 धारा 170 व 126 बीएनएसएस में वांछित आरोपी शामिल हैं।
महानिदेशक पुलिस राजस्थान और अतिरिक्त महानिदेशक अपराध शाखा के पर्यवेक्षण तथा जोधपुर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस के निर्देशानुसार चल रहे इस विशेष अभियान के अंतर्गत जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के नेतृत्व में तडक़े चार बजे से ही कार्रवाई शुरू कर दी गई। 153 पुलिस अधिकारियों व जवानों ने संयुक्त रूप से 145 अपराधियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी।
अभियान की पल-पल की मॉनिटरिंग स्वयं एसपी सुधीर चौधरी ने की। सभी थानाधिकारियों व डीसीआरबी प्रभारी को पूर्व में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि अभियान को पूरी गंभीरता और गोपनीयता से संचालित करें।
Published on:
21 Apr 2025 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
