Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एरिया डोमिनेशन अभियान : 145 ठिकानों पर दबिश, 37 आरोपी दबोचे

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर सोमवार सुबह जैसलमेर पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर सोमवार सुबह जैसलमेर पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया। इस विशेष कार्रवाई में जिले भर में 35 पुलिस टीमों का गठन कर 145 स्थानों पर एक साथ दबिश दी गई। अभियान के तहत कुल 37 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 14 गिरफ्तारी वारंटी, 6 वांछित अपराधी और 17 धारा 170 व 126 बीएनएसएस में वांछित आरोपी शामिल हैं।

153 पुलिसकर्मी उतरे फील्ड में

महानिदेशक पुलिस राजस्थान और अतिरिक्त महानिदेशक अपराध शाखा के पर्यवेक्षण तथा जोधपुर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस के निर्देशानुसार चल रहे इस विशेष अभियान के अंतर्गत जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के नेतृत्व में तडक़े चार बजे से ही कार्रवाई शुरू कर दी गई। 153 पुलिस अधिकारियों व जवानों ने संयुक्त रूप से 145 अपराधियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी।

स्वयं मॉनिटर करते रहे एसपी

अभियान की पल-पल की मॉनिटरिंग स्वयं एसपी सुधीर चौधरी ने की। सभी थानाधिकारियों व डीसीआरबी प्रभारी को पूर्व में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि अभियान को पूरी गंभीरता और गोपनीयता से संचालित करें।