2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Army Scout Masters Competition:युद्धाभ्यासों का परीक्षण,पहले चरण में भारत आठ देशों में प्रथम

जैसलमेर में इन दिनों चल रही आर्मी स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता के पांच चरणों की प्रतियोगिता का पहला चरण 6 से 07 अगस्त तक दो भागों में आयोजित हुआ। पहले भाग में स्काउट दस्ते ने दुश्मन की सीमा के पीछे हेलिकॉप्टर से घुसपैठ को लेकर सामरिक अभ्यास शामिल था।

less than 1 minute read
Google source verification
jaisalmer news

Army Scout Masters Competition:युद्धाभ्यासों का परीक्षण,पहले चरण में भारत आठ देशों में प्रथम

जैसलमेर . जैसलमेर में इन दिनों चल रही आर्मी स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता के पांच चरणों की प्रतियोगिता का पहला चरण 6 से 07 अगस्त तक दो भागों में आयोजित हुआ। पहले भाग में स्काउट दस्ते ने दुश्मन की सीमा के पीछे हेलिकॉप्टर से घुसपैठ को लेकर सामरिक अभ्यास शामिल था। दूसरा हिस्सा शत्रु के क्षेत्र में लगभग 15 किलोमीटर की दूरी तक रात में क्रॉस कंट्री नेविगेशन कौशल का मूल्यांकन करना था। इस चरण में न केवल टीम के युद्ध अभ्यासों का परीक्षण किया गया, बल्कि हर टीम ने कम्पास और मानचित्र की मदद से पारंपरिक नेविगेशन और उत्तरजीविता कौशल का आंकलन किया। प्रतियोगिता का यह चरण, जैसलमेर के कठोर रेगिस्तान में सामरिक कौशल के साथ-साथ रेक्की विशेषज्ञों के शारीरिक और मानसिक मजबूती का परीक्षण करना था। प्रथम चरण में भारत ने पहला स्थान हासिल किया। कजाकिस्तान ने दूसरा, रुस ने तीसरा, उजबेकिस्तान ने चौथा, चीन ने पांचवा, बेला रूस ने छठा, आर्मेनिया ने सातवा और सूडान ने आठवां स्थान हासिल किया गया।