लोकतंत्र के पर्व विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर शनिवार को लोगों में उत्साह सिर चढ़कर बोल रहा था। जिससे पोकरण कस्बे के कई बाजार बंद रहे और लोगों ने दिनभर मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर मतदान दिवस मनाया। आजादी के बाद वर्ष 2008 में पहली बार अस्तित्व में आई पोकरण विधानसभा सीट पर अपने चौथे विधायक के लिए शनिवार को मतदान हुआ। जिसको लेकर मतदाताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। यहां कई मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की भीड़ उमडऩे लगी और मतदान केन्द्रों के बाहर लंबी लाइनें लग गई एवं अधिकांश मतदान केन्द्रों पर पांच बजे बाद भी भीड़ भाड़ व चहल पहल देखने को मिली।