पर्यटक स्थलों पर चहल-पहल
गौरतलब है कि शनिवार को पर्यटकोंं की आवक शुरू हो गई थी, जो अब एक सप्ताह तक जारी रहेगी। इस दौरान प्रतिदिन सैकड़ों गुजराती व बंगाली देशी पर्यटक यहां पहुंचेंगे। ये पर्यटक पोकरण में दर्शनीय व ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं। जिससे कस्बे के मुख्य मार्गों व दर्शनीय स्थलों पर चहल पहल बढ़ गई है। पर्यटकों की सर्वाधिक भीड़ पोकरण फोर्ट में देखने को मिल रही है। इसके अलावा विदेशी पर्यटक भी यहां पहुंच रहे है। ये विदेशी पर्यटक भी पोकरण के रास्ते जैसलमेर जा रहे हैं और पोकरण में रुककर ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं।
होटल व्यवसाय में तेजी
सैलानियों की आवक बढऩे से पर्यटन व्यवसाय भी पनपने लगा है। खासकर यहां की होटलों व रेस्टोरेन्ट्स की ग्राहकी बढ़ गई है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित होटलों व ढाबों पर भी सैलानी देखे जा रहे हैं। यहां दिन रात वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। पर्यटकों के आवागमन से कस्बे में अच्छी ग्राहकी होने से दुकानदारों व होटल मालिकों में उत्साह है।
यातायात पुलिस को करनी पड़ रही मशक्कत
कस्बे में शनिवार को पर्यटकों की आवक शुरू हुई और रविवार को भीड़ बढ़ गई। ये पर्यटक विशेष रूप से फोर्ट का भ्रमण करते हैं और अपने वाहन फोर्ट रोड पर खड़े कर देते है। जिसके कारण दिन में कई बार जाम की स्थिति हो जाती है। इसी प्रकार पर्यटकों की आवक के चलते जोधपुर रोड, व्यास सर्किल, जैसलमेर रोड पर भी वाहनों का दबाव बढ़ जाता है। जिससे आमजन को परेशानी होती है। जिसके चलते यातायात पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। पुलिस यातायात प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक सवाईसिंह तंवर के नेतृत्व में पुलिसकर्मी कस्बे के मुख्य चौराहे, जैसलमेर रोड, जोधपुर रोड के साथ फोर्ट रोड, सुभाष चौक के आसपास तैनात रहकर यातायात व्यवस्था को सुचारु करने में जुटे नजर आए। फैक्ट फाइल:-
- 10 हजार से अधिक पर्यटक रोजाना पहुंच रहे परमाणु नगरी
- 50 लाख से अधिक का हो रहा है प्रतिदिन कारोबार
- 500 से अधिक आते हैं प्रतिदिन पर्यटकों के वाहन
- 3.50 करोड़ से अधिक होगा 7 दिन में कारोबार
- 20 से अधिक होटलें हैं पोकरण के राष्ट्रीय राजमार्गों पर