
सांगड़ थाना क्षेत्र के पाबनासर डांगरी में आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों—दिलबर खां, यारु खां, शेरु खां और माने खां—को गिरफ्तार किया है। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर की गई। पुलिस के अनुसार 4 मार्च को इलमदीन पुत्र साई दाद खां निवासी पाबनासर ने सांगड़ थाने में रिपोर्ट दी कि 27 फरवरी 2024 की रात दिलबर खां, यारु खां, शेरु खां और माने खां सहित अन्य लोग लाठी-सरियों से लैस होकर उसके घर में घुसे, मारपीट और तोड़फोड़ की। जान बचाने के लिए परिवार को भागना पड़ा। आरोपियों ने इलमदीन के झोंपे और भाई मिश्रे खां के ट्रैक्टर को भी आग के हवाले कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत के निर्देशन में वृताधिकारी रूपसिंह ईन्दा की सुपरविजन में सांगड़ थानाधिकारी बाबुराम के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने चारों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर उन्हें गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद सभी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। मामले में विस्तृत अनुसंधान जारी है।
Updated on:
28 May 2025 08:50 pm
Published on:
28 May 2025 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
