
जैसलमेर। Ramdevra Fair 2019: जैसलमेर जिले के रामदेवरा में विख्यात मेला 1 सितम्बर से ( Baba Ramdev Mela Date 2019 ) शुरू होगा। लेकिन मेले से पहले ही बाबा रामदेव के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं का क्रम अनवरत रूप से जारी है। मंगलवार व बुधवार को भी देश के अलग-अलग गांवों व शहरों से हजारों श्रद्धालुओं ने रामदेवरा पहुंचकर लोकदेवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए। इन दिनों यहां आने वाले श्रद्धालुओं में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की तादाद अधिक है।
राजस्थान सहित मध्यप्रदेश से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु रामदेवरा पहुंच रहे है। लगातार यात्री दबाव बढ़ने के कारण मेला ( Baba Ramdev Ji Ka Mela 2019 ) मैदान में पांव रखने को भी जगह नहीं मिल पा रही है। श्रद्धालुओं का जोश एवं उत्साह अपने परवान पर है। गत कुछ दिनों से लगातार बढ़ते यात्री दबाव को देखते हुए समाधि समिति की ओर से रात्रि 12 बजे तक मंदिर खुला रखकर दर्शन करवाने की व्यवस्था की गई है।
मंदिर ( baba ramdev temple ramdevra ) द्वार बंद होने के बाद ही पुन: कतार लगने का दौर शुरू हो जाता है। अलसुबह चार बजे तक श्रद्धालुओं की कतार नोखा धर्मशाला तक आरसीपी गोदाम तक पहुंच जाती है। मंदिर के द्वार खुलते ही बाबा के जयकारे के साथ श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ता है। मंदिर के आगे गत एक पखवाड़े से श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगी हुई है। एक पखवाड़े पूर्व मंदिर के मुख्य द्वार के आगे लम्बी कतारें लगने का दौर शुरू हुआ था, जो मंगलवार को भी अनवरत रूप से जारी रहा। क्योंकि जो श्रद्धालु कतार में लग गया तथा मंदिर तक पहुंचते-पहुंचते मंदिर बंद हो गया, तो वह श्रद्धालु वहीं सो गया।
अलसुबह मंदिर खुलते ( ramdevra temple timings ) ही दर्शनों का सिलसिला पुन: शुरू हो जाता है। इस तरह लगातार एक पखवाड़े से दर्शनार्थियों की कतारें टूटने का नाम नहीं ले रही है। कतार में खड़े श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक दर्शन करवाने के लिए पुलिस की ओर से माकूल व्यवस्था की गई है। बाबा के जयकारों से वातावरण धर्ममय बना हुआ है। प्रतिदिन औसतन 80 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा की समाधि के दर्शन कर रहे है। अब तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर चुके है।
Updated on:
28 Aug 2019 06:19 pm
Published on:
28 Aug 2019 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
