
जैसलमेर। Baba Ramdev fair Latest News: रामदेवरा गांव में बाबा रामदेव का 635वां अंतरप्रांतीय मेला जारी है। पदयात्रियों के जत्थे बाबा के जयकारे लगाते हुए रामदेवरा पहुंच रहे हैं। मेला मैदान और आसपास के स्थानों पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है।
इन दिनों गांव से जुड़ने वाली सभी सड़कों पर पदयात्रियों की रेलमपेल है। प्रतिदिन हजारों पदयात्री ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते गाते रामदेवरा ( Baba Ramdev mela ) पहुंच रहे हैं। 20 से 25 दिनों तक लगातार पदयात्रा करने के बाद भी उनका जोश एवं उत्साह देखते ही बन रहा है।
मेले ( Baba Ramdev fair 2019 ) के दौरान इन दिनों मध्यरात्रि के बाद ही श्रद्धालुओं की लम्बी-लम्बी कतारें लग जाती हैं। रात्रि एक बजे के बाद लगने वाली कतारें नोखा धर्मशाला तक पहुंच जाती हैं। तड़के तीन बजे मंदिर के द्वार खुलते ही श्रद्धालु बाबा रामदेव के जयकारे लगाते हुए मंदिर में प्रवेश करते हैं ।
अब तक लाखों श्रद्धालु बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर चुके हैं। हरियाणा और पंजाब सहित देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु मेले में पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु अपने साथ छह फीट ऊंचे कपड़े के घोड़े लेकर आ रहे हैं, जो आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं।
मेले में किसी भी तरह की कोई अप्रिय वारदात नहीं हो, इसके लिए पुलिस की ओर से पर्याप्त जाब्ता तैनात किया गया है। लाइनों के पास, मंदिर परिसर, मेला चौक, रामसरोवर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि जगहों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात है। मंदिर की छत पर भी एहतियात के तौर पर हथियारों के साथ पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
Updated on:
06 Sept 2019 03:51 pm
Published on:
06 Sept 2019 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
