जैसलमेर. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के आह्वान पर हिंदू धार्मिक यात्रा पर मेवात के नुह में हुए हमले के विरोध में बुधवार को जैसलमेर में भी विरोध प्रदर्शन किया गया। बजरंग दल-विश्व हिन्दू परिषद की जैसलमेर इकाई ने हरियाणा के मेवात क्षेत्र में शोभायात्रा पर पथराव व गोलीबारी पर विरोध जलाते हुए राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने और श्रद्धालुओं को मुआवजा दिलाने की मांग की। विहिप नगर अध्यक्ष विमल गोपा ने बताया कि हरियाणा के मेवात में 31 जुलाई 2023 को जो भी हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। जिला मंत्री रमण सोनी ने बताया कि श्रद्धालुओं ने जब वहां की स्थिति को देखा कि परिस्थिति नियंत्रण से बाहर जा रही है, तो पीछे हटने का प्रयास किया, लेकिन पीछे से भी पत्थर बरस रहे थे ।