
Bhadwa Fair 2019:श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर,चार घंटे कतार में खड़े रहकर कर रहे बाबा के दर्शन
जैसलमेर/रामदेवरा. गांव में चल रहे अंतरप्रांतीय भा'दवा मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को भा'दवा माह के कृष्ण पक्ष की दशमी के मौके पर भी बाबा की समाधि के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। सोमवार को दशमी होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचे। रविवार रात्रि 11 बजे से ही मंदिर के सामने श्रद्धालुओं की कतारें लगनी शुरू हुई, जो मंदिर द्वार खुलने तक करीब एक किमी तक पहुंच गई। बाबा रामदेव के जयकारे लगाते श्रद्धालुओं का जोश एवं उत्साह अपने चरम पर है। सोमवार को मंदिर प्रवेश द्वार से नोखा धर्मशाला तक करीब एक से डेढ़ किमी लम्बी कतारें लगी। श्रद्धालुओं ने तीन से चार घंटे तक कतार में खड़े रहकर बाबा की समाधि के दर्शन किए। दर्शनों के बाद श्रद्धालुओं ने रामसरोवर, परचा बावड़ी, झूला पालना आदि का भ्रमण किया तथा बाजार से जमकर खरीदारी की। जिससे पोकरण रोड, फलोदी रोड, रेलवे स्टेशन रोड, मेला चौक एवं उसके आसपास श्रद्धालुओं की व्यापक चहल पहल व रेलमपेल देखने को मिली।
सेवा में जुटी संस्थाएं
बाबा रामदेव के भा'दवा मेले के दौरान संस्थाएं श्रद्धालुओं की सेवा में जुटी हुई है। बाबो भली करे श्रीहरिओम अन्नक्षेत्र सोसायटी की ओर से मेला चौक में भण्डारे का संचालन किया जा रहा है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भोजन करवाया जा रहा है। इसके अलावा किसी श्रद्धालु का पर्स खो जाने, जेब कट जाने अथवा रुपए खत्म हो जाने पर उसे पुन: अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचने के लिए किराया भी दिया जा रहा है। संस्था की ओर से आगामी एक माह तक भण्डारे का संचालन किया जाएगा। इस दौरान संस्था के तीन दर्जन से अधिक कार्यकर्ता सेवा करेंगे। इसके अलावा भी गांव में कई संस्थाओं की ओर से नि:शुल्क रामरसोड़े लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की जा रही है।
रामसरोवर पर तैनात एसडीआरएफ के तैराक
रामसरोवर पर सुरक्षा के लिहाज से एसडीआरएफ के प्रशिक्षित तैराक तैनात किए गए है। गौरतलब है कि रामसरोवर में प्रतिवर्ष कई लोगों के डूबने की घटनाएं होती है। इसी को लेकर यहां एसडीआरएफ के प्रशिक्षित तैराक तैनात किए गए है। प्रभारी मुख्य आरक्षक बलवीरसिंह सहित 10 कांस्टेबल साजो सामान के साथ तैनात किए गए है।
Published on:
26 Aug 2019 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
