20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतमाता की कृति व रंगोलियों ने किया मंत्रमुग्ध

-गो व गोपाल पूजन, दीपमाला एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

2 min read
Google source verification
भारतमाता की कृति व रंगोलियों ने किया मंत्रमुग्ध

भारतमाता की कृति व रंगोलियों ने किया मंत्रमुग्ध

जैसलमेर. राजस्थान गो सेवा संघ की ओर से संचालित संत उद्धवदास कन्हैया गोशाला में गोपाष्ठमी के अवसर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन किए गए। गो शाला अध्यक्ष डॉ. दाऊलाल शर्मा ने बताया कि प्रात: से ही गो पूजन के लिए श्रद्धालु गो शाला में आए और गो शाला की व्यवस्था के अनुसार गायों की पूजा कर उनको चारा खिलाया। दोपहर में गो शाला में गोपुष्टि यज्ञ राजेन्द्र अवस्थी की ओर से करवाया गया, जिसमें अंतरिक्ष केवलिया, शांतिलाल राजपुरोहित, राजेन्द्र केला एवं दिलीप भूतड़ा ने सपत्नीक आहुतियां दी तथा गोशाला में आए श्रद्धालुओं ने पूर्णाहुति दी। गो शाला संयोजक कपिल खत्री ने बताया कि गो पुष्टि यज्ञ के बाद गो पूजन एवं भारत माता का पूजन निर्मलपुरी महाराज के सानिध्य में किया गया। गो पूजन एवं भारतमाता का पूजन त्रिलोकचंद खत्री, चन्द्रभान खत्री, ओमप्रकाश भूतड़ा, एमएल टावरी, अमृतलाल भूतड़ा, अर्जुनसिंह, शिवनाथसिंह, हरिराम खत्री, लाभूराम, पुखराज सोनी, पवन वैष्णव, रमणलाल सोनी, हीरालाल साधवानी, खाद्य व्यापार संघ, मातृ शक्ति एवं सभी उपस्थित भक्तों ने गोमाता के तिलक कर आरती उतारी और गोमाता की परिक्रमा की। गो शाला व्यवस्थापक राणुसिंह राजपुरोहित ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी थिरपाल गर्ग एवं उनके साथियों की ओर से भारतमाता की अलौकिक छवि मिट्टी पर उकेरी गई तथा सोनिया भाटी ने भगवान कृष्ण एवं बछड़े की रंगोली बनाई। नीता व्यास द्वारा अलौकिक राधे रंगोली बनाई गई। इस मौके पर पशुपालन विभाग के चिकित्सकों, सहायकों और कर्मचारियों सहित पशु चिकित्सा वाहन के संचालकों, मृत पशुओं को उठाने में लगे हुए सेवकों, लंपी संक्रमण काल में गो सेवा करने वाले, खाद्य व्यापार संघ जिनके की ओर से जिले की समस्त गोशालाओं के लिए आर्थिक सहयोग इक_ा करने तथा खाद्य सामग्री गो शालाओं में भिजवाने तथा गो सेवा रथ के संचालन करने वाले एवं विभिन्न अन्य माध्यमों से सेवायें देने वाले बन्धुओं को सम्मान्नित किया गया। गो शाला में आयोजित कार्यक्रम में सायंकालीन दीपमाला भी आगन्तुकों द्वारा स्वयं ही की गई। गो शाला में इस प्रकार के आयोजन के लिए कार्यक्रम संयोजक राणुसिंह राजपुरोहित को सभी गोभक्तों ने शुभकामनाएं दी एवं भविष्य में लगातार ऐसे धार्मिक आयोजनों को लेकर प्रोत्साहित किया।